Sunday, 6 January 2019

दुमका 06 जनवरी 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0019

उद्योग निदेशक के0 रवि कुमार के द्वारा दुमका प्रखंड के धधकिया गांव का दौरा किया गया। विदित हो कि उद्योग निदेशक के0 रविकुमार जब प्रशिक्षु आईएएस के रूप  में (2004-05) दुमका में प्रशिक्षणरत थे। उस समय उन्होंने धधकिया गांव अंतर्गत कई परिवारों को पोल्ट्रीफार्म व्यवसाय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था। उस दौरान कई परिवारों ने मुर्गी पालन के लिए सेड बनवाए थे। वर्तमान में धधकिया गांव में 500 युनिट का 312 पोल्ट्रीफार्म चलाया जा रहा है।
उद्योग निदेशक के0 रवि कुमार आज प्रातः 8 बजे धधकिया गांव पहुंच कर लोगों का हाल चाल पूछा तथा पोल्ट्रीफार्म व्यवसाय की प्रगति के बारे में जानकारी ली। वहाँ उपस्थित ग्रामीणो ने उद्योग निदेशक से सस्ते में कोयला, बिजली, पानी उपलब्ध कराने की मांग की। इस संबंध में उद्योग निदेशक के द्वारा डीडीसी दुमका को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
उद्योग निदेशक के धधकिया गांव के भ्रमण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन, प्रशिक्षु आई ए एस शशि प्रकाश सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, मुखिया श्री गुपिन हेम्ब्रम, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment