Thursday 31 January 2019

दुमका 31 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0095

  15 फरवरी से 22 फरवरी 2019 तक आयोजित हाने वाले राजकीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रतिवर्ष राजकीय हिजला मेला के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्षनी षिविर लगाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष आयोजित होने वाले हिजला मेला के दौरान जनसम्पर्क विभाग दुमका के साथ-साथ देवघर, साहेबगंज के भी स्टाॅल लगायें जायेंगे। उप निदेषक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमण्डल शालिनी वर्मा ने प्रदर्षनी हेतु स्थल निरीक्षण किया एवं कई निदेष दिये। उन्होंने कहा कि हिजला मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रमण्डल स्तर पर किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग हिजला पहँुचे तथा यहाँ की संस्कृति को समझ सके। उन्होंने कहा कि पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से राजकीय हिजला मेला का प्रचार-प्रसार किया जायेगा साथ ही हिजला मेला की फ्लैक्स, होर्डिंग प्रमण्डल स्तर पर भी लगाये जायंेगे। उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाया जाने वाले स्टाॅल को भव्य एवं बेहतर बनाया जायेगा साथ ही स्टाॅल में पहँुचने वाले लोगों को सरकार के उपलब्धियों से संबंधित पुस्तक वितरीत किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्टाॅल में जिला प्रषाासन दुमका द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी लोगों को मिलेगी। जनसम्पर्क विभाग देवघर, साहेबगंज के द्वारा लगाये जाने वाले स्टाॅल भी आकर्षण का केन्द्र होगा। इन स्टाॅल में उक्त जिला के विषेषताओं पर आधारित कार्यों को दिखाया जायेगा।



No comments:

Post a Comment