Friday, 25 January 2019

दुमका 25 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0086
  मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रेस के प्रतिनिधियांे को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जो भी वादा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा आर्मी भर्ती हेतु ‘‘जय हिन्द‘‘ के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मैं तहे दिल से जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूँ। आजादी की लड़ाई में संताल परगना के वीरों का योगदान महत्वपूर्ण है। यहां के युवा देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती होना चाहते हैं। सेना मे भर्ती होने के लिए जो उत्साह उनके भीतर दिखाई दे रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने झारखण्ड के युवाओं से अपील की कि आप सभी सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार ने शक्ति रक्षा यूनिवर्सिटी बनाई है। जिसके भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। इस शक्ति रक्षा यूनिवर्सिटी में पुलिस ट्रेनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि हमें प्रशिक्षित मानव संसाधन मिल सके। सेवानिवृत्त आर्मी के जवान यहां के युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा में आदिवासी नौजवान हमेशा आगे रहे हैं। परमवीर अलर्बट एक्का सहित झारखण्ड के वीरों के बलिदान को भूला नहीं जा सकता।


No comments:

Post a Comment