दुमका 10 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0034
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार के निदेष पर आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुमका संजय कुमार दास के द्वारा दरबारपुर एवं रानिबहाल पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 177 प्राथमिक विद्यालय भवन पाजनपहाड़ी (दरबारपुर) ,178 प्राथमिक विद्यालय भवन कुलडीहा,179 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन कुलंगो ,180 प्राथमिक विद्यालय भवन बलीराम, 181 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरजोरा(पूर्वी भाग),182 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरजोरा (उत्तरी भाग), 183 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरजोरा( पश्चिमी भाग), 184 नया विद्यालय भवन रानिबहाल, 185 उच्च विद्यालय भवन रानिबहाल का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के क्रम में पाया गया कि 178 प्राथमिक विद्यालय भवन कुलडीहा एवम ,179 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन कुलंगो में बिजली की व्यवस्था नही है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत सचिव को अविलंब इसे दुरुस्त करने का निदेश दिया गया।
इसके उपरांत उन्होंने दरबारपुर एवं परसिमला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) का भी निरीक्षण किया गया एवं लाभुको को निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी आवास पूर्ण करने का निदेश दिया।
No comments:
Post a Comment