Thursday 17 January 2019

दुमका 17 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0056

प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ साइमन मरांडी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुकों से आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करें। किसी बिचैलिये के चक्कर मे न पड़ें। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे किसी भी सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत मुझ तक पहुचाये। जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करेगा। इस दौरान उन्होंने लाभुक द्वारा की जा रही सब्जी उत्पादन का भी अवलोकन किया। उन्होंने लाभुक से कहा कि जैविक खेती करें। आज जैविक उत्पादों की मांग हर जगह है। जैविक खेती कर आप अपने आय को दोगुना कर सकते हैं। खेती के अत्याधुनिक तकनीक को सीखे और उसका उपयोग करें। अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से आप अपने आय को बेहतर कर सकते हैं।



No comments:

Post a Comment