दिनांक 13 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 046
पर्यटन विभाग के निदेशक संजीव बेसरा ने दुमका जिले में पर्यटन विभाग द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पुराना बस स्टैंड में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कंपलेक्स तथा ट्राईबल म्यूजियम के स्थल का निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिया । मसानजोर पहुंच कर उन्होंने नवनिर्मित बोट क्लब टूरिस्ट कंपलेक्स का अवलोकन किया एवं रिवर फ्रंट को कैसे और भी बेहतर बनाया जाय इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कई निदेश दिए । उन्होंने दुमका जिले में प्रस्तावित मड हाउस की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की । मंदिरों के गाँव से अपनी पहचान रखने वाला गांव मलूटी को विकसित करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की ।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पर्यटक मलूटी पहुँच सके इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है । उन्होंने बासुकीनाथ तथा मलूटी में जेटीडीसी द्वारा संचालित होटल को बेहतर करने के लिए प्रस्ताव देने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक बासुकीनाथ तथा मलूटी पहुँचते है इसे ध्यान में रखते हुए इसे बेहतर बनाया जाय। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निदेश दिया कि इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाय ताकि यहाँ पहुँचने वाले पर्यटक एक अच्छा संदेश लेकर जाएं इस संबंध में डीपीआर बनाकर विभाग को जल्द से जल्द भेजें । पर्यटन महोत्सव के दौरान वाटर स्पोर्ट्स एवं अन्य गतिविधियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राशि की मांग की गई । उन्होंने जिला प्रशासन को इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया ।
उन्होंने कहा कि अगले माह रांची में लाइफ सेविंग टेक्निक पर राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है । इस प्रशिक्षण के लिए उन्होंने जिले से वैसे लोगों की सूची भेजने को कहा है जो बोटिंग में रुचि रखते हों ।
इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment