Saturday, 19 January 2019

दुमका 19 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0065

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में ‘‘मुख्यमंत्री कृषि आषीर्वाद योजना‘‘ के क्रियान्वयन हेतु प्रारंभिक तैयारी को लेकर प्रेस काॅम्फ्रेन्स का आयोजन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कृषि आषीर्वाद योजना‘‘ लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें किसानों को खरीफ मौसम के लिए प्रति वर्ष प्रति एकड़ कृषि निवेष हेतु 5 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। राजस्व, भूमि सुधार एवं निबंधन विभाग के द्वारा वर्ष 2015-16 के फेज-1 कृषि गणना से संबंधित आंकड़ों को एन.आई.सी. को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलों में उपलब्ध कराए गए पूर्व मुद्रित सूचनाएँ का संबंधित राजस्व कर्मचारी/जनसेवक/पंचायत सेवक/चैकीदार/प्रखंड तकनिकी प्रबंधक/सहायक तकनिकी प्रबंधक एवं संबंधित थानों, प्रखंड समन्वयक/जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं बीपीएम, ग्राम विकास समिति के सदस्य/मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, विकास बोर्ड के जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक एवं अन्य के सहयोग से लाभुकों का सूचित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों/कृषकों से प्राप्त किए जाने वाले पूर्व मुद्रित सूचनाएँ (प्रपत्र -।) स्वहस्ताक्षरित वंषावली (प्रपत्र -ठ) तथा सहमति पत्र (प्रपत्र -ब्) का प्रारुप तैयार कर जिला को ससमय उपलब्ध कराया जायेगा। यदि कृषि गणना में दर्ज किसान/खाता धारक की मृत्यु हो गयी है तो सिर्फ उसी स्थिति में स्वहस्ताक्षरित वंषावली (प्रपत्र -ठ) में उत्तरजीवी द्वारा भर कर जमा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर रैयत समन्वय समिति के गठन हेतु सभी अंचल अधिकारी द्वारा ग्राम सभा आयोजित की जायेगी। रैयत समन्वय समिति के अध्यक्ष का चुनाव ग्राम सभा के द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम सभा उपायुक्त द्वारा नामित किसी एक पर्यवेक्षक (सरकारी कर्मी) की उपस्थिति में की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य एनआईसी तथा आईटी विभाग द्वारा समेकित पोर्टल 27 जनवरी तक बनाया जायेगा। पोर्टल में राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक/अंचल अधिकारी की टिप्पणी दर्ज करने की व्यवस्था की जायेगी। दावों तथा आपत्ति निराकरण के लिए राजस्व विभाग द्वारा उपलब्ध दिषा निदेष के आलोक में अंचल कार्यालय द्वारा कृषि गणना आंकड़ा शुद्धीकरण एवं अद्यतन करने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया जायेेगा, जो नोटिस सूचना/ग्राम सभा का संचालन दावों/आपत्तियों की प्राप्ति एवं निराकरण तथा उससे संबंधित रिर्पोटिंग के कार्य का निराकरण करेगा। नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता होंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अपर समाहत्र्ता इंदु गुप्ता, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्या भूषण, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, आत्मा निदेषक देवेष कुमार सिंह एवं प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment