Wednesday 16 January 2019

दुमका 16 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0052

दुमका के सदर अस्पताल में 16 जनवरी 2019 को इस योजना के तहत 02 मरीज भर्ती हुआ तथा 05 चयनित लाभुको के बीच गोल्ड कार्ड जारी किया गया। दुमका जिला के रहने वाले सोकिना बीबी, शंकर कुमार राकेष सदर अस्पताल दुमका में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज के लिए भर्ती हुए है। भर्ती होने के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री जी ने इस प्रकार की योजना को लाकर हम सभी गरीबों को एक नई जिंदगी देने का काम किया। उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग है जो पैसे के अभाव में ईलाज नही करा पाते है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के आने से अब वैसे लोग अपना ईलाज करा सकता है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज का प्रावधान है। कोई भी आहर्ता पूरी करने वाला किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल से यह लाभ ले सकता है। इन्हें ईलाज के दौरान किसी प्रकार की राशि नही चुकानी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment