दुमका 21 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0072
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने मुड़ायाम पंचायत के सरुवाडीह गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ प्रखंड स्तर के अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने स्थानीय किसानों के द्वारा की जा रही सब्जी की खेती का अवलोकन किया एवं किसानों से कहा कि पूरे वर्ष खेती करें, खूब आय अर्जित करें। ज्ञात हो कि पूर्व में भी उपायुक्त द्वारा इस गांव का भ्रमण किया गया था तथा जल है जहां ने 2.0 के तहत सिंचाई कूप की स्वीकृति दी गई थी। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि सब्जी उत्पादन में पानी समस्या ना बने, इसके लिए सिंचाई कूप दी गई है। बहुत जल्द ही यह कुआं बनकर तैयार हो जाएगा और आपको इसका लाभ मिलेगा। आप आर्थिक रूप से सशक्त बनें यही जिला प्रशासन की सोच है। उन्होंने कहा कि इस गांव में डोभा, तालाब आदि का भी निर्माण किया जायेगा। तालाब के जीर्णोद्धार का भी कार्य किया जायेगा। यहा के किसान मषरुम, टमाटर, स्ट्रोबेरी आदि की खेती आने वाले दिनों में करेंगे। यहां के किसान काफी जागरुक एवं प्रगतिषिल है। सरुवाडीह कलेक्टीव कम्यूनिटी फार्मिंग का एक बेहतर उदाहरण बनेगा। जिला प्रषासन की पूरी टीम इसके लिए कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में माननीय मुख्यमंत्री जी को भी इस गांव में लाने की योजना है। यह गांव बाकी किसानों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। यह गांव स्मार्ट एग्रो स्कूल होगा। इस गांव के किसान ड्रीप एरिगेषन, लिफ्ट एरिगेषन जिसे अत्याधिनिक तकनिकी के साथ खेती करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों में ऊर्जा की कोई कमी नही है। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से अपने आस-पास को स्वच्छ रखने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त वरुण रंजन भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment