Saturday 19 January 2019

दुमका 19 जनवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0064

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने समाहरणालय सभागार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर यह नंबर जारी किया गया है। जिसपर कोई भी मतदाता चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। अपनी शिकायतें दर्ज करा सकता है, साथ ही अपने सुझाव भी दर्ज करा सकता है। उन्होंने संवाददाताओं से अपील किया कि वे इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर को जितना संभव हो सके उतना अधिक प्रचारित प्रसारित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। यह नंबर पूरे देश के लिए है। यदि किसी मतदाता को अपने जिला विशेष से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो, तो उन्हें 1950 के पहले अपने जिले का एसटीडी कोड डालना होगा जैसे दुमका के लिए यह नंबर होगा 064341950 इस नंबर पर प्राप्त सभी कॉल रिकॉर्ड हो जाएंगे, साथ ही दी जाने वाली सूचनाएं भी रिकॉर्ड होगी। 50 कॉल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मॉनिटर स्वयं करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नेशंस ग्रीवान्स सर्विस पोर्टल पर भी मतदाता शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
उपायुक्त ने बताया कि शीघ्र ही ‘‘चुनावी पाठशाला’’ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिले के पंचायत भवनों पर ई0भी0एम0 तथा वी0वी0 पैड पर प्रदर्शन कराया जाएगा तथा मॉक पाॅल कराया जाएगा। यह अभियान 23 जनवरी 2019 से 5 फरवरी 2019 तक पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर कराया जाएगा। 
संवादाता सम्मेलन में उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, अपर समाहर्ता ईंदु गुप्ता, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण एवं प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment