Friday, 3 May 2019

दुमका 03 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0521

वोटर कार्ड दिखाईये और 5 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत बस भाड़ा पर छूट पाईये...

लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकल कर मतदान  करें। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इसे ध्यान में रखते हुए स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बस एसोसियेशन के अध्यक्ष ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी है कि वोटर कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति दुमका से प्रस्थान करते समय बस भाड़ा में 5 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत की छूट पा सकता है। बस ऐसोसियेशन के अध्यक्ष एवं वाहन स्वामियों के द्वारा उक्त के संदर्भ में विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। अगर कोई भी मतदाता/यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान वोटर कार्ड प्रस्तुत किया जाता है तो उन्हें दिनांक 19 मई 2019 तक 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी एवं दिनांक 19 मई से 23 मई 2019 तक ऊंगली पर लगे अमिट स्याही दिखाने पर कोई भी यात्री 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा मतदाता भाग ले सकें। इसके लिए बस एसोसियेशन द्वारा उठाये गये कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। आज से लेकर मतदान के दिन तक जो भी व्यक्ति बस के माध्यम से यात्रा करेंगे। उन्हें 5 प्रतिशत की छूट पूरे भाड़े पर वोटर कार्ड दिखाने पर दी जायेगी। वोटिंग के दिन से मतगणना तक अमिट स्याही दिखाने पर 10 प्रतिशत का छूट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला इलेक्शन टीम तहे दिल से बस एसोसियेशन को धन्यवाद देता है। उन्होंने कहा कि बस एसोसियेशन को स्वीप दुमका द्वारा बनाये गये विभिन्न जागरूकता गीत को भी पेन ड्राईव के माध्यम से दिया गया है। ताकि वे यात्रा के दौरान इन गानों को बजायें, लोक तंत्र के महापर्व में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।     




No comments:

Post a Comment