Friday, 3 May 2019

दुमका 03 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0522

स्वीप के तहत ‘‘कोड फोर वोट‘‘ (इलेक्शन हेकेथोन 2019) नामक प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक मोबाईल एप्प निर्माण करना था। इस एप्प की विधिवत लाॅन्चिंग व्यय प्रेक्षक श्री उमेश कुमार गर्ग भा.रा.से., श्री शिव कृष्णा के. भा.रा.से., जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश द्वारा विधिवत रूप से की गई।  
इस प्रतियोगिता में एनआईटी दुर्गापुर के गौरव, राज स्वरूप, शेन, सागेन, इन्द्रा की टीम द्वारा बनाये गये मोबाईल एप्प को बेस्ट एप्प के रूप में चयनित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एनआईटी दुर्गापुर के टीम को 75 हजार रुपये का चेक समर्पित किया। इससे पूर्व उक्त टीम द्वारा एप्प से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर से Dumka Election 2019  टाईप कर इस मोबाईल एप्प को डाउनलोड कर सकता है। 
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि ‘‘कोड फोर वोट‘‘ (इलेक्शन हेकेथोन 2019) के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कई काॅलेज के छात्रों ने भाग लिया था। आईआईटी, आईएसएन धनबाद जैसे कई काॅलेजों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना आवेदन दिया था। लेकिन अंततः एनआईटी दुर्गापुर के गौरव, राज स्वरूप, शेन, सागेन, इन्द्रा की टीम के द्वारा बनाये गये एप्प को बेस्ट एप्प के रूप में पुरस्कृत किया गया है। इस मोबाईल एप्प के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल सकेंगी। साथ ही एप्प के माध्यम से आम जनता तथा जिला प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने साथ-साथ मतदाताओं जागरुक करने का कार्य किया जा सकेगा। 

No comments:

Post a Comment