Wednesday 27 April 2022

दिनांक- 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0478

 दिनांक- 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0478


बासुकीनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों के संबंध में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि सभी विभाग श्रावणी मेला के आयोजन में अपने विभाग से संबंधित कार्य का ब्लू प्रिंट तैयार कर लें।


बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने शिवगंगा की साफ सफाई तथा शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निदेश दिया कि शिवगंगा की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाय।कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित कर लिया जाय।एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति से संबंधित पत्र संबंधित को भेज दिया जाय।लाइफ जैकेट क्रय कर लिए जाएं।


विधुत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया मंदिर परिसर के सभी विधुत कनेक्शन की जांच अपने स्तर से कर ले ताकि किसी भी विषम परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े।कहा कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने रूट लाइन के बिजली कनेक्शन की भी जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने बासुकीनाथ आने वाले सभी रूट लाइन के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। इस दौरान जानकारी दी गई है देवघर से बासुकीनाथ से रास्ते में लगभग 1200 सोलर प्लेट से संचालित स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं।उप विकास आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को पत्र भेजने का निदेश दिया। मेला क्षेत्र के साज सज्जा हेतु प्राकलन तैयार कर विभाग को भेजने का निदेश दिया।


समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि गर्भ गृह के एयर कंडीशनर को बदल दिया जाय एवं नया एयर कंडीशनर अधिष्ठापित की जाय।


उन्होंने कहा कि मेला परिसर की साफ-सफाई का ब्लूप्रिंट तैयार कर ले ताकि आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्यू कंपलेक्सेस की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए साथ ही पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।


इस दौरान उन्होंने दुमका से बासुकीनाथ पथ,नोनीहाट से बासुकीनाथ पथ,बासुकीनाथ से कैराबनी पथ तथा गरडीह से सरडीहा पथ के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।


उप विकास आयुक्त स्वास्थ विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला के दौरान किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निदेश दिया।


इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर,रूट लाइन,दर्शनिया टिकर,पानी टंकी का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075









दुमका 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -477

 दुमका 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -477


स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।  स्वीप कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के महिला समूह की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बना कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। निर्भीक, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान को लेकर समूह की महिलाओं ने निष्पक्ष मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी।

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज ने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में सखी मंडल और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही है। आने वाले दिनों में  प्रखंड मुख्यालय में साइकिल रैली एवं रन फोर वोट कराया जाएगा,ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और निर्भीक होकर मतदान करें। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0476

 दिनांक- 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0476


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका,मसलिया तथा रानेश्वर प्रखंड के लिए मतदान होना है।


इस चरण के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 26 अप्रैल 2022 को 1 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0475

 दिनांक- 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0475


निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने बताया कि तृतीय चरण में दुमका,मसलिया तथा रानेश्वर प्रखंड में मतदान होना है।


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु आज यानि 26 अप्रैल 2022 को एक भी अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0474

 दिनांक- 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0474


त्रिस्तरीय पंचायत (आम)  निर्वाचन-2022 के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक सामान्य प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में दिनांक-28.04.2022

को अप0 12:00 बजे से सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम, दुमका में आहुत की गई है।


निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य पद-सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो ने रामगढ़/गोपीकान्दर/काठीकुण्ड/शिकारीपाड़ा प्रखंड के पंचायत समिति के सदस्य पद के सभी विधिमान्यतः अभ्यर्थी को बैठक में भाग लेने को कहा है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -473

 दुमका 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -473


निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य )-सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत सदर प्रखण्ड दुमका में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 09 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है । जिसमें से 03 महिला और 06 अन्य कोटि के शामिल है। पारशिमला पंचायत से पांच नामांकन और घाटरसिकुर, आसनसोल, लखीकुण्डी, गादीकौरेया से एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है । इसके अतिरिक्त आज नाम निर्देशन प्रपत्र ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 84 प्रपत्र का बिक्री किया गया है।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0472

 दिनांक- 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0472


अपर समाहर्ता, दुमका -सह- निर्वाची पदाधिकारी

(जिला परिषद् सदस्य पद) श्री विनय मनीष आर लकड़ा ने कहा है कि प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक- 28.04.2022 को पूर्वाह्न 10:00 बजे निर्वाचन संबंधी बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में आहूत की गई है


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022, जिला परिषद् सदस्य पद (प्रथम चरण) का निर्वाचन लड़ रहे सभी विधिमान्यतः नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में भाग लेने की कृपा करेंगे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दुमका 26 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -471

 दुमका 26 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -471


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड, राँची द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक का निर्वाचन क्षेत्र दुमका में आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक महेश कुमार संथालिया परिसदन दुमका के कमरा संख्या मसानजोर-01, मोबाइल नंबर-9263008691 एवं व्यय प्रेक्षक नरेंद्र कुमार, परिसदन दुमका कमरा संख्या- मलूटी-02, मोबाइल संख्या-9263007277 है। इनका ईमेल-observerdumka@gmail.com है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह उपायुक्त ने दुमका जिला के मतदाताओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रत्याशियों से अपील कि है कि चुनाव से संबंधित सुझाव अथवा शिकायत हेतु उक्त पते पर अथवा दिये गये दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय अपराह्न 05:00 बजे से 06:00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में निर्धारित है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Tuesday 26 April 2022

दिनांक- 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0470

 दिनांक- 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0470


सीडब्ल्यूसी के समक्ष चाइल्डलाईन ने छह बच्चों को किया प्रस्तुत

दो बच्चों को समिति ने भेजा बालगृह, चार बच्चों को स्पान्सरशिप से जोड़ने का निर्णय


बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष सोमवार को चाइल्डलाईनके द्वारा तीन परिवारों के चार बालिकाओं समेत छह बच्चों को प्रस्तुत किया गया। इनमें से एक परिवार के दो बच्चों को सीडब्ल्यूसी ने अपने देखभाल एवं संरक्षण में लेते हुए उन्हें बालगृह (बालक) में आवासित कर दिया, जबकि अन्य चार बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया। जामा प्रखण्ड के भटनिया पंचायत के 15 व 12 वर्ष के भाई बहन को लेकर पहुंची उसकी मां और मामा ने बताया कि बच्चों के पिता की मृत्यु के बाद से दोनों की देखभाल में कठिनाई आ रही है। मां और मामा दोनों मजदूरी करते हैं, जिसके कारण वे बच्चों की सही ढंग से देखभाल नहीं कर पा रहे हैं, बच्चे दोस्तों के साथ इधर-उधर घुमते रहते हैं। वह चाहते हैं कि बच्चों को समिति बालक गृह में रखकर उनकी पढ़ाई करवाए। काठीकुण्ड के आस्ताजोड़ा पंचायत से दो वर्षीय बालक को लेकर आयी उसकी मां ने अपने बयान में बताया कि बच्चे के पिता की एक साल बाद मृत्यु हो चुकी है। वह दुमका के रिंग रोड में स्थित एक होटल में वेटर का काम करती है। बच्चा अपनी नानी के पास काठीकुण्ड में रहता है। वह बच्चे के पोषण व पढ़ाई के लिए मदद की आस लेकर बाल कल्याण समिति आयी है।

 

दुमका शहर के रसिकपुर मोहल्ले से दो बहनों व एक भाई को लेकर आयी बड़ी बहन ने बताया कि उनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी है। वह शादीशुदा है और दुमका में ही रहती है। फिलहाल वह दोनों बहन व भाई को अपनी देखरेख में रखे हुए है पर उनके पालन-पोषण व पढ़ाई में कठिनाई आ रही है, जिस कारण वह चाहती है कि इन बच्चों को स्पॉन्सरशिप स्कीम का लाभ प्रदान किया जाये। समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और महिला सदस्य नूतन बाला ने बच्चों और उनके अभिभावकों का बयान दर्ज करते हुए छहों बच्चों को सीएनसीपी (चिल्ड्रेन इन नीड, केयर एंड प्रोटेक्सन) घोषित करते हुए जामा के दो बच्चों को बालगृह (बालक एवं बालिका) में आवासीत कर दिया। रसिकपुर के तीनों बच्चों और काठीकुण्ड के बालक को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या पिता नहीं हैं, उन्हें समाज कल्याण विभाग के स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत उनके पोषण, स्वास्थ्य एवं पढ़ाई के लिए 2000 रुपये मासिक 18 वर्ष की आयु तक या तीन साल तक दिया जा सकता है , पर इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 75000 रुपये सालाना से कम होनी चाहिये। चाइल्डलाईन की टीम को चिन्हित बच्चों का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0469

 दिनांक- 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0469


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के दुमका जिला के व्यय प्रेक्षक श्री नरेन्द्र कुमार ने मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया।


उप निदेशक जनसंपर्क सह त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री जुगनू मिंज ने मीडिया कोषांग के कार्यों से व्यय प्रेक्षक श्री नरेन्द्र कुमार को अवगत कराया।उन्हें जानकारी दी गयी कि मीडिया कोषांग त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों की प्रेस विज्ञप्ति प्रतिदिन जारी करता है। साथ ही पेड न्यूज पर भी कोषांग की नजर रहती है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0468

 दिनांक- 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0468


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के नाम निर्देश पत्रों की संविक्षा के लिए 25 एवं 26 अप्रैल (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00) तक का समय निर्धारित है।


निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य श्री विनय मनीष आर लकड़ा तथा निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य श्री महेश्वर महतो के द्वारा नाम निर्देश पत्रों की संविक्षा की गयी।


इस दौरान अभ्यर्थी भी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दुमका 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -467

 दुमका 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -467


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका द्वारा ग्राम पंचायत का प्रपत्र 5 का प्रकाशित कर दिया गया है । निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य )- सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड कार्यालय दुमका एवं दुमका प्रखण्ड के सभी ग्राम पंचायत सचिवालय में प्रपत्र - 5 का प्रकाशन हो गया है। ग्राम पंचायत सदस्य का नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री हेतु तीन काउन्टर बनाया गया है । आज नाम निर्देशन प्रपत्र ग्राम पंचायत सदस्य हेतु कुल 67 प्रपत्र का बिक्री किया गया है, जिसमें से महिला- 36 और अन्य - 31 है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0466

 दिनांक- 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0466


■ त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड को शामिल किया गया है। तृतीय चरण के मतदान की तिथि 24 मई को दुमका जिले के दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पद यथा जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का मतदान होना है।तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में आज दिनांक 25 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है।दिनांक 26 अप्रैल से अभ्यर्थी अपना नामांकन कर सकेंगे।


■ दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पद यथा जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिए नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है।तृतीय चरण का मतगणना 31 मई को होगा।


■ तृतीय चरण में ग्राम पंचायत के मुखिया की संख्या 63 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 25 मसलिया प्रखंड में 21 तथा रानेश्वर प्रखंड में 17 है। वार्ड सदस्य की कुल संख्या 778 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 326 मसलिया प्रखंड में 249 तथा रानेश्वर प्रखंड में 203 है। पंचायत समिति सदस्य की कुल संख्या 78 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 33 मसलिया प्रखंड में 25 तथा रानेश्वर प्रखंड में 20 है। जिला परिषद सदस्य की संख्या 8 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 3,मसलिया प्रखंड में 3 तथा रानेश्वर प्रखंड में 2 है।


■ तृतीय चरण में 290385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दुमका प्रखंड के 59305 पुरुष तथा 60345 महिला, मसलिया प्रखंड के 46825 पुरुष तथा 46549 महिला,रानेश्वर प्रखंड के 38735 पुरुष तथा 38626 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


■ तृतीय चरण हेतु वज्रगृह सह मतगणना स्थल की व्यवस्था की गयी है।दुमका प्रखंड के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, ब्लॉक 2, प्रथम तल,राइट विंग


■ मसलिया प्रखंड के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, ब्लॉक 3, प्रथम तल,लेफ्ट विंग


■ रानेश्वर प्रखंड के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका पुराना भवन (प्रथमतल)


● उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिया गया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





Monday 25 April 2022

दिनांक- 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0465

 दिनांक- 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0465


उपायुक्त, दुमका के द्वारा दिनांक 24.04.2022 को रानीश्वर अंचल के रागडीह, सुखजोड़ा एवं नौरंगी मौजा स्थित बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी, रानीश्वर एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान तीन बालू से भरे हाईवा को जब्त किया गया, जिसका वाहन संख्या WB-57D 2490, WB-45 6898, WB-45 5692 है। अंचल अधिकारी, रानीश्वर एवं थाना प्रभारीरानीश्वर को निदेशित किया गया कि वैध कागजात प्रस्तुत किये जाने के पश्चात ही जब्त वाहनों को छोड़ा जाये।


विदित है कि उक्त क्षेत्र झारखण्ड एवं बंगाल सीमा क्षेत्र से बिल्कुल सटा रहने के कारण बालू माफिया औचक छापामारी के दौरान इसका लाभ उठाकर फरार हो जाते हैं।


उपायुक्त द्वारा थाना प्रभारी, रानीश्वर को निदेशित किया गया कि झारखण्ड सीमा क्षेत्रान्तर्गत उक्त घाटों के आस-पास चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध बालू उत्खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।आवश्यकता पड़ने पर सशस्त्र पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की जाय।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दुमका 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -464

 दुमका 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -464


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त  के निदेशानुसार  निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर  द्वारा पंचायत निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण तैयारी जैसे नाम निर्देशन हेतु हेल्पडेस्क, साईनेज, नाम निर्देशन प्रपत्र बिक्री काउन्टर, पेयजल एवं बैठक ने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की। विदित हो कि दिनांक 25.04.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका द्वारा प्रपत्र - 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन के साथ -साथ प्रखण्ड कार्यालय दुमका तथा सभी पंचायत सचिवालय में भी प्रपत्र - 5 का प्रकाशन किया जायेगा । दिनांक 25.04.2022 से लेकर दिनांक 02.05.2022 तक नाम निर्देशन पत्र ( नाजीर रसीद) की बिक्री के लिए प्रखण्ड कार्यालय भवन में तीन काउन्टर बनाया गया है । जिसमें अभ्यर्थी नाम निर्देशन प्रपत्र, मतदाता सूची और नाजीर रसीद प्राप्त कर सकते है । अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र पूर्ण रूप से भरकर दिनांक 26.04.2022 से 02.05.2022 तक समय- 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के कार्यालय कक्ष में जमा करेंगे। विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 


दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत कुल ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 326 जिसमें कुल महिला पद 192 जिसमें से अनुसूचित जनजाति महिला 89, अनारक्षित महिला 86 और अनुसूचित जाति महिला 17 है तथा कुल अन्य पद 134 जिसमें अनुसूचित जनजाति अन्य 74, अनारक्षित अन्य 57 तथा अनुसूचित जाति अन्य 03 पद है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0463

 दिनांक- 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0463


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में दुमका जिले के चार प्रखंड रामगढ़,गोपीकांदर, काठीकुंड तथा शिकारीपाड़ा में मतदान प्रस्तावित है।रामगढ़ प्रखंड में 322,काठीकुंड में 142,गोपीकांदर में 84 तथा शिकारीपाड़ा में 266 मतदान केंद्र हैं।कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें।प्रथम चरण के मतदान हेतु बूथ और क्लस्टर की टैगिंग के दौरान वाहन की भी टैगिंग पूर्व से ही कर लें।अतिरिक्त्त वाहन की भी व्यवस्था रखें ताकि अंतिम समय मे पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।रुट चार्ट के अनुसार वाहन का चयन कर लें।वाहन बूथ तक पहुँचे इस दृष्टिकोण से भी बूथ का सत्यापन कर लें।मतदान कर्मियों को क्लस्टर से मतदान केंद्र तक जाने की भी व्यवस्था पूर्व से कर लें।


इस दौरान जानकारी दी गयी कि गोपीकांदर प्रखंड हेतु मतदान कर्मियों का डिस्पेच पॉलिटेक्निक ग्राउंड से होगा।इन मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री तथा बैलट बॉक्स का वितरण हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंडाल का निर्माण किया जाएगा।स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग हॉल का निर्माण पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा।इन मतदान कर्मियों के लिए वाहन की व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवेश के पश्चात मैदान में की जायेगी।काठीकुंड प्रखंड के लिए भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही उक्त सभी व्यवस्थाएं रहेंगी।


शिकारीपाड़ा प्रखंड चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने वाले मतदान कर्मियों का डिस्पेच सेंटर एसपी कॉलेज होगा।एसपी कॉलेज में आवश्यक प्रपत्र एवं बैलट बॉक्स मतदान कर्मियों को दिया जाएगा।वाहन की व्यवस्था भी एसपी कॉलेज में रहेगी।शिकारीपाड़ा प्रखंड का भी स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग हॉल पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा।


रामगढ़ प्रखंड चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने वाले मतदान कर्मियों का डिस्पेच सेंटर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज होगा।ब्लॉक 2 तथा ब्लॉक 3 के बीच के स्थान से बैलट बॉक्स तथा सामग्री का वितरण किया जाएगा।वाहन की व्यवस्था दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में रहेगा।


इस दौरान उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण सवालों के भी जवाब दिए।उपायुक्त ने कहा कि 14 मई को प्रथम चरण का मतदान है 13 मई मो सभी मतदान कर्मी ससमय सामग्री लेने हेतु निर्धारित स्थान पर पहुँच जाएं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0462

 दिनांक- 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0462


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु 18.4.2022 से 23.4.2022 तक कुल 37 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा को अपना नाम निर्देशन पत्र सौंपा।


रामगढ़ प्रखंड से 6 महिला 7 अन्य,गोपीकांदर प्रखंड से 2 महिला,काठीकुंड प्रखंड से 3 महिला 3 अन्य,शिकारीपाड़ा प्रखंड से 3 महिला 13 अन्य अभ्यर्थियों ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु नामांकन किया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0461

 दिनांक- 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0461


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पंचायत समिति के सदस्य पद हेतु दिनांक 18.4.2022 से 23.4.2022 तक कुल 251 अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महतो को अपना नामांकन पत्र सौंपा।


रामगढ़ प्रखंड से 60 महिला एवं 43 अन्य,गोपीकांदर प्रखंड से 10 महिला एवं 13 अन्य,काठीकुंड प्रखंड से 25 महिला एवं 19 अन्य तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड से 38 महिला तथा 43 अन्य अभ्यर्थियों ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पंचायत समिति के सदस्य पद हेतु नामांकन किया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0460

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0460


त्रिस्तरीय पंचायत(आम) चुनाव 2022 को लेकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसको लेकर विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी में महिला गोष्ठी सखी मंडल सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें स्थानीय लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। इसी क्रम में आसपास के गांवों में राजकीय प्राथमिक विद्यालयमें भी लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। 

यह अभियान आज से प्रारंभ होकर पूरे पंचायत चुनाव तक जिले के कोने कोने में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम करेगा। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0459

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0459


सीडब्ल्यूसी ने भाई बहनों को एक साथ रखने का लिया निर्णय

अनाथ हुए बालक और बालिका दोनों को समिति ने भेजा बालिकागृह


जिले के जामा प्रखण्ड के फाड़ासिमल गांव के दो अनाथ भाई बहनों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने एक साथ बालगृह (बालिका) में आवासित कर दिया है। दरअसल फाड़ासिमल गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों (बच्चों के पिता, चाचा और दादी) की मृत्यु एक सप्ताह के अंदर हो जाने से उस परिवार के दो बच्चे अनाथ हो गये। जब इसकी खबर मीडिया में आयी तो चेयरपर्सन अमरेन्द्र यादव ने चाइल्डलाईन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह को इसकी सूचना देते हुए दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। शनिवार को चाइल्डलाईन के टीम सदस्य अनिल कुमार साह और शांतिलता हेम्ब्रम , झामुमो नेत्री चंपा देवी और उसके चचेरा दादा के साथ दोनों अनाथ बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचे और बालक एवं बालिका को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने 8 वर्ष की बालिका और 6 वर्ष के बालक और उसके चचेरा दादा का बयान दर्ज किया और चाइल्डलाईन के रिपोर्ट का अवलोकन किया। चचेरे दादा ने बताया कि उनके परिवार में 10 सदस्य हैं, ऐसे में वह इन दोनों बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं।

     समिति द्वारा आमतौर पर बालक को बालगृह (बालक) और बालिका को बालगृह (बालिका) में आवासित कराया जाता है। चूंकि दोनों भाई-बहन बचपन से साथ रहे हैं और उनमें काफी भावनात्मक लगाव भी देखा गया। इसलिए समिति ने बालकों के सर्वोत्तम हित में दोनों को एक साथ धधकिया स्थित बालगृह (बालिका) में आवासित करने का निर्णय लेते हुए दोनों को बालिकागृह भेज दिया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 वर्ष तक के बालक और बालिका को एक साथ बालगृह में रखा जा सकता है, इसी आधार पर अनाथ हुए भाई बहनों को बालिका गृह में रखा गया है ताकि पिता, चाचा और दादी को खो चुके दोनों बच्चे एक दूसरे से दूर नहीं हों। 

        जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद्र ने बताया कि बाल कल्याण समिति के माध्यम से अनाथ बच्चों को समाज कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ भी दिया जा सकता है। इस के तहत बच्चे को पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह उनके अकाउंट में दिया जाता है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अनाथ बच्चों या बच्चों के अनाथ होने की जानकारी मिलने पर चाइल्डलाईन के निःशुल्क हेल्पलाईन नं. 1098 पर , बाल कल्याण समिति या जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दें ताकि ऐसे बच्चों को मदद पहुंचायी जा सके।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0458

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0458


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पदों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड के निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।


उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के प्रशिक्षण का समय निर्धारित तिथि में संपन्न कराया जाए।


वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की जानकारी ली।वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को ससमय वाहन उपलब्ध कराने हेतु कई निर्देश दिए। पोलिंग के दिन से पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। सारे पोलिंग पार्टी को सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हे मतदान केंद्र भेजने की सारी व्यवस्था पूर्ण करे। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मतगणना केंद्र में आवश्यक के अनुसार बैरिकेडिंग करा लेने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 


उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चुनाव का आधार मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा दिए जाने वाले वोट, उसके हिसाब से तैयारी, मतदान कर्मियों द्वारा सुगमतापूर्वक वोट दिलाने की प्रक्रिया तथा मतगणना बेहद महत्वपूर्ण हैं।


इसके साथ ही उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को बज्र गृह तक लाने, ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने नामांकन हेतु निर्धारित समय पर अपने सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ उपस्थित रहने का निर्दश दिया।


इसके उपरांत उपायुक्त ने एसपी कॉलेज मैदान, पॉलीटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को कई आवास्यक निर्देश दिए। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड के निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।  

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0457

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0457


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु आज यानि 23 अप्रैल 2022 को कुल 5 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0456

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0456


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 23 अप्रैल 2022 को कुल 61 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महती को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

Saturday 23 April 2022

दिनांक- 22 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0455

 दिनांक- 22 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0455


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 22 अप्रैल 2022 को कुल 85 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महती को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






दिनांक- 22 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0454

 दिनांक- 22 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0454


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु आज यानि 22 अप्रैल 2022 को कुल 12 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दुमका 22 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -453

 दुमका 22 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -453


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के संचालन को लेकर मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर प्रशिक्षको को कहा कि सभी मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संचालन का बारीकी से प्रशिक्षण देंगे। सभी ट्रेनर अपनी तमाम शंकाओं का मौके पर समाधान कर लें ताकि मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग देने के दौरान उन्हे किसी प्रकार की परेशानी न हो। गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही वे मतदान दल को समुचित प्रशिक्षण दे सकेंगे। 


मतपेटी को खोलने व सील करने संबंधी सभी बारिकियों से सबको अवगत कराएं। उन्होंने वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों को संधारित करने से लेकर मतदाता द्वारा मत डालने की प्रक्रिया पर विस्तार से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा। 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर प्रशिक्षकों से  निर्वाचन से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे। 

उपायुक्त ने कहा कि सफलतापूर्वक  निर्वाचन कराने में मास्टर ट्रेनरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




दिनांक- 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0452

 दिनांक- 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0452


राज्य सरकार ने शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा ऑन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। इसी आलोक में आज उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जहां दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूडीआइडी कार्ड के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंडों में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जा रहा है। साथ ही, टीम द्वारा मौके पर ही दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जारी करने के लिए आवेदन प्रपत्र भरे जा रहे हैं। 


उपायुक्त ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल हो,जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा और जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उनको सीधे यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को दिव्यांगजनों को सहयोग करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।



बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0451

 दिनांक- 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0451


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पंचायत समिति सदस्य पद हेतु आज यानि 21 अप्रैल 2022 को कुल 46 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री महेश्वर महती को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

दिनांक- 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0450

 दिनांक- 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0450


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के जिला परिषद पद हेतु आज यानि 21 अप्रैल 2022 को कुल 9 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।निर्वाची पदाधिकारी श्री विनय मनीष आर लकड़ा को अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सौंपा।इसमें रामगढ़ प्रखंड के 1,गोपीकांदर प्रखंड 1,काठीकुंड प्रखंड के 3 तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड के 4 अभ्यर्थी थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दुमका 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -449

 दुमका 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -449


पोषण अभियान के तहत सामाजिक व्यवहार परिवर्तन में संचार की भूमिका  विषय पर  एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन समाज कल्याण कार्यालय में दिया गया।जिसका उद्देश्य लोगो मे व्यहवार परिवर्तन कर कुपोषण को कम करना है।प्रशिक्षण बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी जरमुंडी पूनम कुमारी टोप्पो एवं महिला पर्यवेक्षिका काठीकुंड ललित कुमारी  द्वारा दिया गया।मोके पे समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सभी सीडीपीओ एवं सभी ब्लॉक से दो- दो एलएस उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



दुमका 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -448

 दुमका 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -448


उपायुक्त द्वारा रामगढ़ प्रखंड अन्तर्गत चल रहे पंचायत निर्वाचन से संबंधित नाम निर्देशन कार्यों का जायजा लिया गया। निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में नियमानुसार सीमित संख्या में ही अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों को कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। साथ ही ध्यान रखा जाये कि कक्ष के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटे। निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण.... 


इसके अतिरिक्त उपायुक्त, दुमका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए केन्द्र को बेहतर तरीके से एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़ को कई निदेश दिये गये। 


ओपीडी के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मरीजों के जाँच के क्रम में यदि कोविड लक्षण वाले (सर्दी, खाँसी आदि) मरीजों को कोविड-19 जाँच हेतु अवश्य सलाह दिया जाये। साथ ही कालाजार प्रभावित मरीजों को HPLC जाँच भी कराने का सुझाव दिया गया। 


निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्तमान में VTM kit के अभाव में कोविड जाँच नहीं हो पा रहा है। सिविल सर्जन, दुमका को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ को यथाशीघ्र पर्याप्त संख्या में VTM kit उपलब्ध कराया जाए । तत्कालिक तौर पर सैंपल प्राप्त कर PJMCH, Dumka भेजने का निदेश दिया गया। 


स्वास्थ्य केन्द्र भवन परिसर में अनावश्यक रूप से रखे गये सामानों को तत्काल हटाते हुए परिसर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि केन्द्र में कार्यरत कुछ कर्मियों  द्वारा अपने दो पहिया वाहन अस्पताल भवन के अन्दर रखा गया है, उक्त पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सख्त रूप से निदेशित किया गया कि भवन परिसर के अन्दर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाए। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075