Sunday 17 April 2022

दिनांक- 1 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0284

 दिनांक- 1 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0284


राजकीय पुस्तकालय में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उपायुक्त,प्रशिक्षु डीएफओ भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम में उपन्यासकार, निबंधकार और साहित्यिक आलोचक चंद्रहास चौधरी ने उपस्थित छात्रों को पुस्तकालय के महत्व से अवगत कराया एवं छात्रों के सवाल के जवाब भी दिये।


चंद्रहास चौधरी की किताब माय कंट्री इज लिटरेचर: एडवेंचर्स इन द रीडिंग लाइफ में बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय से लेकर जवाहरलाल नेहरु तक के लेख शामिल हैं| क्लाउड्स, डेज ऑफ़ माय चाइना ड्रैगन,अर्ज़ी द ड्वार्फ इनकी अन्य प्रकाशित किताबें हैं।


उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए लेखक चंद्रहास चौधरी किसी भी समाज तथा राष्ट्र के उत्थान में पुस्तकालय का एक बड़ा महत्व है।आप सभी प्रतिदिन अलग अलग विषयों,लेखकों की पुस्तक पढ़ें ताकि आप सब एक नयी सोच के साथ आपने जीवन मे आगे बढ़ सकें।कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सबसे विश्वसनीय मित्र में से एक है। इनमें वह शक्ति है जो मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है तथा कठिन से कठिन समस्याओं के निदान के लिए बल प्रदान करती है। जिस व्यक्ति को पुस्तकों से लगाव है वह कभी भी स्वयं को एकाकी व कमजोर अनुभव नहीं कर सकता है।


इस अवसर पर उपायुक्त ने भी छात्रों को संबोधित किया।उन्होंने छात्रों को खूब पढ़ने को कहा।कहा कि आपके पुस्तकालय में जल्द ही और भी पुस्तकें आ जाएंगी।सभी पुस्तकों का अपना महत्व है लेकिन यह निर्णय आपको करना है कि किस पुस्तक की आवश्यकता आपको वर्तमान में है।वैसे पुस्तकों का चयन करें जो आपके लिए लाभकारी हो।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment