दिनांक- 8 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0303
विशेष प्रमण्डल,जिला पंचायत,जिला परिषद,पीएचडी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में विशेष प्रमण्डल, जिला पंचायत, जिला परिषद द्वारा किये जा रहे विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने निदेश दिया कि सभी योजनाओं के जल्द से जल्द पूरा करते हुए राशि का भुगतान किया जाय।वैसे सभी योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी है उसका भौतिक सत्यापन करते हुए अविलंब भुगतान किया जाय।
बैठक में उन्होंने गुहियाजोरी संत जोसेफ स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम तथा स्मार्ट लैब के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया।कल्याण विभाग के छात्रावासों के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी दी गयी कि लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।उपायुक्त ने इस संबंध में निदेश दिया कि लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कल्याण विभाग के छात्रावासों के सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा किया जाय।कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।ए टीम ग्राउंड में किये जाने वाले कार्य को भी उपायुक्त ने जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया है।साथ ही उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र,चुटोनाथ मंदिर में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निदेश दिया।
इस दौरान जानकारी दी गयी कि बस स्टैंड के समीप निर्मित स्विमिंग पूल को हैंडओवर कर दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment