Sunday, 17 April 2022

दुमका 9 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -308

 दुमका 9 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -308


उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में युनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सबसे पहले पूर्व के बैठक में लिये गए निर्णयों की समीक्षा की गई । बैठक में  उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वन प्रमंडल अधिकारी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को लेकर मंथन किया गया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाने को लेकर कार्य योजना बनायी गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नक्सल उन्मूलन के लिए गांव का विकास जरूरी है। । उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को कार्ययोजना के तहत कार्य कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को नक्सल प्रभावित गाँवो में धरातल पर उतारने की बात कही एवं ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्या निराकरण करने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा,पेयजल,सड़क समेत अन्य मुलभूत सुविधाएं गाँवो में विकसित करने को लेकर टास्क सौंपा। बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं नक्सल उन्मूलन को लेकर कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने की रणनीति बनायी गई। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment