Saturday, 23 April 2022

दिनांक- 19 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-342

 दिनांक- 19 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-342


सभी बैंक प्रबन्धक आमजनों से बेहतर सम्पर्क स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं

===================

 कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुचाने का सही माध्यम बने-- उपायुक्त


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में एल.डी.एम व सभी बैंकों के प्रबन्धको से आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया तथा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। 


इस दौरान उपायुक्त के द्वारा विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कार्य एवं सीडी रेशियो जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण उतपन्न आपदा की इन परिस्थितियों में भी हम सभी को हर स्तर पर आमजनों को लाभ पहुंचाने की दिशा में और बेहतर कार्य करते हुए आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ करने की आवश्यकता है।


समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई, तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिये गए। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अंदर विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि केसीसी से संबंधित लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निर्देश दिया कि ब्रांच वार योजना बनाई जाए। 


साथ हीं उन्होंने निदेशित किया कि पीएमईजीपी के तहत आवेदित आवेदनों में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संबंधित बैंक एवं आवेदकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सामस्या का निदान करें, ताकि आवेदकों को समस्या का सामना न करना पड़े। 


इसी क्रम में निर्देश दिया गया कि नाबार्ड के एरिया डेवलपमेंट स्कीम के तहत जिले में कृषि, मत्स्य पालन व पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जाने हेतु बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जाय।


इसी क्रम में उपायुक्त ने मुद्रा लोन,  अन्य कई विषयों की समीक्षा करते हुए संबंधित को कई आवश्यक निर्देश दिए। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, एलडीएम दुमका, सभी बैंक के प्रबंधक व अन्य उपस्थित थे। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment