Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 29 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0279

 दिनांक- 29 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0279


उपायुक्त की अध्यक्षता में  वित्तीय वर्ष 2021- 22 में परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों ,स्वास्थ्य कर्मियों,सहिया,बी टी टी, एम पी डब्ल्यू को पुरस्कृत किया गया।


बेस्ट एन एस वी सर्जन डॉ शशि कुमार 


बेस्ट  ट्यूवेकटोमी सर्जन डॉ विमल कुमार  सरियाहाट


बेस्ट एनेस्थेटिक डॉ देवानंद मिश्रा रानीश्वर 


बेस्ट ब्लॉक इन एन एस वी - काठीकुंड 


बेस्ट ब्लॉक इन ट्यूवेकटोमी   - सरैयाहाट


बेस्ट ब्लॉक इन ओवर ऑल परफोर्मेंस - दुमका सदर 


सेकंड बेस्ट ट्यूवेकटोमी सर्जन - डॉ रमेश कुमार  गोपीकांदर 


सेकंड बेस्ट  एन एस वी सर्जन  डॉ हेमंत मुर्मू काठीकुंड


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद मोहन सोरेन भी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment