Sunday 17 April 2022

दिनांक- 01 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-286

 दिनांक- 01 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-286



लावारिश महिला और बच्चे को सही सलामत पहुंचाया घर


26 मार्च 2022 को जामा प्रखंड के एक समाजसेवी व्यक्ति द्वारा चाइल्डलाइन 1098 में सूचना दी गई कि सड़क पर एक विक्षिप्त महिला एवं एक 2 वर्ष की बच्ची भटक रही है, बच्ची और महिला को संरक्षण की आवश्यकता है। प्राप्त सूचना पर एक घंटे के अन्दर चाइल्डलाइन टीम बच्ची और महिला के पास पहुंची और दोनों को अपने संरक्षण में ली और अगले दिन बच्चे और महिला को चाइल्डलाइन दुमका द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल कल्याण समिति के  द्वारा बच्ची और मां को वन स्टॉप सेंटर में आवासित करने का निर्देश दिया गया , जिसके बाद दोनो को वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज रेखा कुमारी की देखरेख में आवासित कराया गया । 

ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर एवं पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा के लगातार प्रयास से विछिप्त महिला के घर का पता सत्यापित कराया गया।विदित हो कि महिला अपने घर का सही पता नही बता पा रही थी। 

डीआईजी दुमका सुदर्शन प्रसाद मंडल के आदेश से महिला पुलिस कर्मी संग चाइल्डलाइन के सदस्य के साथ दिनांक 31/03/2022 को विछिप्त महिला एवं उसकी बच्ची को उसके   घर थाना सिमरी,जिला बक्सर, बिहार पहुंचाया गया ।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment