Sunday, 17 April 2022

दुमका 02 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -291

 दुमका 02 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -291



पोषण पखवाड़ा के तहत नकटी आंगनबाड़ी में पोषण जागरूकता कार्यक्रम


राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखण्ड बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुमका की ओर से गादीकोरैया पंचायत के नकटी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं और किशोरियां अपने स्वास्थ्य और पोषण को लेकर बहुत सजग और जागरुक नहीं हैं जिसकी वजह से वह एनिमिया सहित कई अन्य बीमारियों की शिकार हैं और अक्सर अस्वस्थ रहती हैं‌। ऐसे में सरकार पोषण अभियान के माध्यम से उन्हें जागरूक करने का कार्य कर रही है। अभी पिछले महीने के 21तारीख से पूरे जिले में पोषण पखवाड़ा चल रहा है, जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण जागरूकता को लेकर तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। महिलाओं से आग्रह है कि वो अपने घर परिवार में स्वास्थ्य और पोषण को लेकर सजग और जागरुक रहें। खान पान और साफ सफाई का ध्यान रखें। घरेलू साग सब्जियों का इस्तेमाल करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बेटी और बहू में भेदभाव नहीं बरतें। सास और बहू दोनों एक-दूसरे के खान पान को लेकर एक दूसरे का ख्याल रखें तभी एक परिवार स्वस्थ सुखी और खुशहाल रहेगा। इसी कड़ी में सीडीपीओ दुमका रीता बेसरा ने पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि यह कार्यक्रम पिछले महीने के 21 तारीख से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहा है जो 4 अप्रैल तक चलेगा। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पोषण अभियान से गांव की महिलाओं में जागरूकता आई है और अब धीरे-धीरे कुपोषण दर घटता जा रहा है। सेविका सहायिका सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी और पोषण अभियान से जुड़े सभी कर्मी इस पर लगातार काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में संबंधित विभाग की ओर से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई विशेष कर मातृ वंदना और सुकन्या योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर पोषण कार्यक्रम को लेकर कई गतिविधियां भी आयोजित की गई जिसमें गोद भराई, पोषण रंगोली, हरी साग सब्जियों की प्रदर्शनी एवं पोषण चर्चा आदि प्रमुख है। कार्यक्रम में जिला पोषण अभियान के सुधाकर केसरी, दुमका प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका टेरेसा मराण्डी एवं प्रखंड कॉर्डिनेटर सुजाता कर्ण सहित संबंधित पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका और बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं और किशोरियां उपस्थित थी। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment