Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 2 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0287

 दिनांक- 2 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0287


उपायुक्त ने "स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ्य बच्चे" 2022 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय प्रांगण से रवाना किया।इसके माध्यम से स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की छोटी मरम्मत के कार्य में ऑन द स्पॉट सहयोग किया जाएगा।


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ्य बच्चे कार्यक्रम के तहत रथ रवाना किया गया है।जिले के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर स्वच्छता के साथ साथ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास इन रथों का होगा।विश्वास है कि आने वाले दिनों में इन विद्यालयों में न सिर्फ स्वच्छता सुनिश्चित होगी बल्कि जो छात्र वहाँ पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं उनके स्वास्थ्य संबंधी सूचकांक में भी सुधार आएगा।


कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय के बाद स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ है। जिसे देखते हुए स्वच्छता अति आवश्यक है। अभियान के तहत बच्चों और अभिभावकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।


इस अवसर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment