Monday 25 April 2022

दिनांक- 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0463

 दिनांक- 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0463


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में दुमका जिले के चार प्रखंड रामगढ़,गोपीकांदर, काठीकुंड तथा शिकारीपाड़ा में मतदान प्रस्तावित है।रामगढ़ प्रखंड में 322,काठीकुंड में 142,गोपीकांदर में 84 तथा शिकारीपाड़ा में 266 मतदान केंद्र हैं।कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें।प्रथम चरण के मतदान हेतु बूथ और क्लस्टर की टैगिंग के दौरान वाहन की भी टैगिंग पूर्व से ही कर लें।अतिरिक्त्त वाहन की भी व्यवस्था रखें ताकि अंतिम समय मे पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।रुट चार्ट के अनुसार वाहन का चयन कर लें।वाहन बूथ तक पहुँचे इस दृष्टिकोण से भी बूथ का सत्यापन कर लें।मतदान कर्मियों को क्लस्टर से मतदान केंद्र तक जाने की भी व्यवस्था पूर्व से कर लें।


इस दौरान जानकारी दी गयी कि गोपीकांदर प्रखंड हेतु मतदान कर्मियों का डिस्पेच पॉलिटेक्निक ग्राउंड से होगा।इन मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री तथा बैलट बॉक्स का वितरण हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंडाल का निर्माण किया जाएगा।स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग हॉल का निर्माण पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा।इन मतदान कर्मियों के लिए वाहन की व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवेश के पश्चात मैदान में की जायेगी।काठीकुंड प्रखंड के लिए भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही उक्त सभी व्यवस्थाएं रहेंगी।


शिकारीपाड़ा प्रखंड चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने वाले मतदान कर्मियों का डिस्पेच सेंटर एसपी कॉलेज होगा।एसपी कॉलेज में आवश्यक प्रपत्र एवं बैलट बॉक्स मतदान कर्मियों को दिया जाएगा।वाहन की व्यवस्था भी एसपी कॉलेज में रहेगी।शिकारीपाड़ा प्रखंड का भी स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग हॉल पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा।


रामगढ़ प्रखंड चुनाव संपन्न कराने हेतु जाने वाले मतदान कर्मियों का डिस्पेच सेंटर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज होगा।ब्लॉक 2 तथा ब्लॉक 3 के बीच के स्थान से बैलट बॉक्स तथा सामग्री का वितरण किया जाएगा।वाहन की व्यवस्था दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में रहेगा।


इस दौरान उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण सवालों के भी जवाब दिए।उपायुक्त ने कहा कि 14 मई को प्रथम चरण का मतदान है 13 मई मो सभी मतदान कर्मी ससमय सामग्री लेने हेतु निर्धारित स्थान पर पहुँच जाएं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment