Sunday 17 April 2022

दुमका 6 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -299

 दुमका 6 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -299


उपायुक्त,दुमका की अध्यक्षता में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ 2022 से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी सावन महीने में विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथधाम - 2022 का आयोजन होना है। इस अवसर पर देश-विदेश से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा बासुकीनाथ के जलाभिषेक हेतु बासुकीनाथ पहुँचते हैं।

जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को नियंत्रित तरीके से एवं सुगमतापूर्वक बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उक्त के आलोक में मेला के सफल आयोजन हेतु अभी से ही युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मेला प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ कर लेने की आवश्यकता है।

उक्त संबंध में यह आवश्यक है कि मेला की व्यापक तैयारियों के लिए राशि का आकलन हुए आवंटन उपलब्ध कराने हेतु विभाग को अधियाचना पत्र शीघ्र भेज दी जाए, ताकि विभाग से ससमय करते आवंटन प्राप्त हो एवं सभी व्यवस्थाएँ मेला प्रारंभ होने के पूर्व सम्पन्न कराये जा सकें।

उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में अधिष्ठापित सभी एयर कंडीशनर की रिपेयरिंग की जाए और और जहां 

रिप्लेस करने की आवश्यकता है उसकी सूची तैयार कर जिला को देने का निर्देश दिया। 24 घंटे मैन पावर रिक्रूट किया जाए ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से पूरे मंदिर परिसर की साफ सफाई की जाए। श्रावणी मेला के दौरान प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने आते हैं इस दौरान उन्हें स्वच्छ एवं साफ़ सुंदर वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि वक्त को ध्यान में रखते हुए निविदा संबंधि कार्य को ससमय कर लें। मेला प्रारम्भ होने से पूर्व सभी कार्य पूरा हो जाये इसे सुनिश्चित करें। विद्युतीकरण, रंग रोगन जैसे कार्यों के लिए डीपीआर तैयार कर लें।  उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कांवरिया रूट में बैरिकेडिंग, स्ट्रीट लाइट, साज सज्जा, ओपी की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। जलार्पण काउंटर में स्क्रीन लगाया जाए ताकि जलार्पन के दौरान श्रद्धालु लाइव देख सके। उन्होंने कहा कि जगह जगह पर शौचालय, पानी की व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो ।उन्होंने सोने एवं चांदी सिक्का निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। पूरी रूट लाइन में स्पाइरल लाइटिंग लगायी जायेगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बासुकीनाथ स्थित शिवगंगा में स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरे मेले अवधि में प्रतिनियुक्त रहे ।साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी शिवगंगा में उपस्थित रहे । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए बेहतर ढंग से बैरिकेडिंग की जायेगी। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल की सभी सुविधाएं स्थाई एवं अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया कि डॉक्टर्स ,एंबुलेंस ,नर्सिंग स्टाफ को मोबीलाईज करें। 

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि शिव गंगा की सफाई  का कार्य प्रारंभ कर दे। खराब पड़े फाउंटेन को नगर पंचायत बशुकिनाथ ससमय बनवा ले। एक एम्बुलेंस 24×7 बासुकीनाथ मंदिर में हमेशा उपलब्ध रहेगा ताकि किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निबटा जा सके।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला में अर्घा सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालु सोमवार एवं मंगलवार को जलार्पण करेंगे । 

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी नालियों को बेहतर ढंग से साफ सफाई एवं ढक दे। मंदिर के पूरे परिसर में प्रॉपर लाइटिंग हो । पूरे रुट लाइन में बेहतर रौशनी की व्यवस्था की जाए । उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया श्रावणी मेला का दौरान निर्बाध विद्युत संचालन हो इसे सुनिश्चित करें। मेला के दौरान नॉन स्टॉप बिजली सप्लाई हर हाल में हो इसे ध्यान रखा जाए। उन्होंने इस संदर्भ में बिजली विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।

श्रावणी मेला के दौरान यातायात की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि श्रावणी मेला से पूर्व यात्री पड़ाव की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए । साथ ही रंगरोगण भी कराया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बासुकिनाथ में  श्रद्धालुओं के आवसन के लिए टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा।  साथ ही पुलिस के जवानों के आवसन हेतु भी अलग से  टेन्ट सिटी का निर्माण किया जाए।

उन्होंने कहा कि सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार फ्लेक्स होडिंग के माध्यम से किया जाए एवं श्रद्धालुओं के आवसन के लिए आवसन केन्द्र तथा बेहतरीन मीडिया सेन्टर का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, 

जिला के वरीय पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment