Monday 25 April 2022

दिनांक- 23 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0458

 दिनांक- 23 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0458


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के निमित्त जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पदों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड के निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।


उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तहत सभी चुनावी प्रक्रियाओं को साफ-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर संपन्न कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के प्रशिक्षण का समय निर्धारित तिथि में संपन्न कराया जाए।


वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की जानकारी ली।वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को ससमय वाहन उपलब्ध कराने हेतु कई निर्देश दिए। पोलिंग के दिन से पहले सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। सारे पोलिंग पार्टी को सामग्री उपलब्ध कराते हुए उन्हे मतदान केंद्र भेजने की सारी व्यवस्था पूर्ण करे। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मतगणना केंद्र में आवश्यक के अनुसार बैरिकेडिंग करा लेने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 


उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चुनाव का आधार मुख्य रूप से मतदाताओं द्वारा दिए जाने वाले वोट, उसके हिसाब से तैयारी, मतदान कर्मियों द्वारा सुगमतापूर्वक वोट दिलाने की प्रक्रिया तथा मतगणना बेहद महत्वपूर्ण हैं।


इसके साथ ही उन्होंने चुनाव स्थल, मतपेटिकाओं को बज्र गृह तक लाने, ले जाने हेतु वाहनों की आवाजाही, प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण एवं नामांकन की प्रक्रियाओं का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने नामांकन हेतु निर्धारित समय पर अपने सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ उपस्थित रहने का निर्दश दिया।


इसके उपरांत उपायुक्त ने एसपी कॉलेज मैदान, पॉलीटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को कई आवास्यक निर्देश दिए। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड के निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।  

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment