दुमका 22 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -453
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के संचालन को लेकर मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर प्रशिक्षको को कहा कि सभी मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संचालन का बारीकी से प्रशिक्षण देंगे। सभी ट्रेनर अपनी तमाम शंकाओं का मौके पर समाधान कर लें ताकि मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग देने के दौरान उन्हे किसी प्रकार की परेशानी न हो। गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही वे मतदान दल को समुचित प्रशिक्षण दे सकेंगे।
मतपेटी को खोलने व सील करने संबंधी सभी बारिकियों से सबको अवगत कराएं। उन्होंने वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों को संधारित करने से लेकर मतदाता द्वारा मत डालने की प्रक्रिया पर विस्तार से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मास्टर प्रशिक्षकों से निर्वाचन से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे।
उपायुक्त ने कहा कि सफलतापूर्वक निर्वाचन कराने में मास्टर ट्रेनरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment