Sunday 17 April 2022

दिनांक- 29 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0281

 दिनांक- 29 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0281


उपायुक्त की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंतरिक संसाधन एवं राजस्व संग्रहण संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा आंतरिक संसाधन को लेकर सरकार को होने वाली राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गई तथा विभागवार सभी कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं आंतरिक संसाधन से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने का निदेश दिया गया।

उपायुक्त ने परिवहन विभाग के राजस्व की समीक्षा करते हुए अब तक किया गए राजस्व वसूली की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने हेतु निर्देश दिया। नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के राजस्व की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को लक्ष्य  के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा करते हुए पत्थर एवं अन्य खनिजों से आने वाली रेवेन्यू कलेक्शन की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निदेश दिया। 


बैठक में उपायुक्त ने एक-एक कर मत्स्य विभाग, वन विभाग, एक्साइज,निबंधन, जिला खनन विभाग समेत अन्य विभागों से आंतरिक संसाधन की जानकारी लेते हुए प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संग्रहण का निर्देश दिया।


राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी पूरी तत्परता के साथ राजस्व संग्रह करने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। लक्ष्य निर्धारित कर राजस्व संग्रह कार्य को संपादित किया जाए। इस दौरान उन्होंने सकसेशन मोटेशन, लैंड एक्विजिशन,डिमारकेसन, प्रधान को भुगतान तथा प्रधान नियुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। 


बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment