Sunday 17 April 2022

दिनांक- 2 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0288

 दिनांक- 2 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0288


उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधी समीक्षा बैठक आहूत की गई।


उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले में सरकार के निदेश के आलोक में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधी कैंपेन चलाया जाना है।कहा कि 2 मई से 20 मई 2022 तक अभियान के तहत  सभी विद्यालयों से जाति प्रमाण हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा। साथ ही 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच विद्यालय जाकर बनाये प्रमाण पत्र का वितरण छात्रों के बीच किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।ताकि जिस तिथि को संबंधित विद्यालय में अभियान चलाया जाएगा उस दिन सभी बच्चे उपस्थित रहें।प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र सभी बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य उपलब्ध कराएंगे।अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी  बच्चों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।


कहा कि शिक्षा,राजस्व,कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को विद्यालय के साथ टैग किया जाएगा।वीएलई को भी विद्यालय के साथ टैग किया जाएगा।साथ ही प्रज्ञा केंद्र को विद्यालयवार टैग किया जाएगा।


जानकारी दी गयी कि जिले में सरकारी तथा निजी को मिलाकर कुल 2326 विद्यालय जिले में है,लगभग 2 लाख 37 हज़ार बच्चे पढ़ रहे हैं।इस अभियान के तहत 1 से 12 तक के बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया जाना है।


सभी सीओ यह जांच कर लें कि 18 वर्ष से कम उम्र के कितने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र पिछले 1 साल में बनाया गया है।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment