Tuesday, 26 April 2022

दिनांक- 25 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0466

 दिनांक- 25 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0466


■ त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड को शामिल किया गया है। तृतीय चरण के मतदान की तिथि 24 मई को दुमका जिले के दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पद यथा जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का मतदान होना है।तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में आज दिनांक 25 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है।दिनांक 26 अप्रैल से अभ्यर्थी अपना नामांकन कर सकेंगे।


■ दुमका,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पद यथा जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लिए नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है।तृतीय चरण का मतगणना 31 मई को होगा।


■ तृतीय चरण में ग्राम पंचायत के मुखिया की संख्या 63 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 25 मसलिया प्रखंड में 21 तथा रानेश्वर प्रखंड में 17 है। वार्ड सदस्य की कुल संख्या 778 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 326 मसलिया प्रखंड में 249 तथा रानेश्वर प्रखंड में 203 है। पंचायत समिति सदस्य की कुल संख्या 78 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 33 मसलिया प्रखंड में 25 तथा रानेश्वर प्रखंड में 20 है। जिला परिषद सदस्य की संख्या 8 है।जिनमें दुमका प्रखंड में 3,मसलिया प्रखंड में 3 तथा रानेश्वर प्रखंड में 2 है।


■ तृतीय चरण में 290385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दुमका प्रखंड के 59305 पुरुष तथा 60345 महिला, मसलिया प्रखंड के 46825 पुरुष तथा 46549 महिला,रानेश्वर प्रखंड के 38735 पुरुष तथा 38626 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


■ तृतीय चरण हेतु वज्रगृह सह मतगणना स्थल की व्यवस्था की गयी है।दुमका प्रखंड के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, ब्लॉक 2, प्रथम तल,राइट विंग


■ मसलिया प्रखंड के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका, ब्लॉक 3, प्रथम तल,लेफ्ट विंग


■ रानेश्वर प्रखंड के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका पुराना भवन (प्रथमतल)


● उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिया गया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment