Sunday 17 April 2022

दिनांक- 5 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0294

 दिनांक- 5 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0294


उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूडीआईडी से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।

 

बैठक में जानकारी दी गयी कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दिव्यांगता से संबंधित 10731  आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा गया था।सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जांच के उपरांत सभी आवेदनों को वापस सामाजिक सुरक्षा को उपलब्ध करा दिया गया है।सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सभी आवेदनों को मुख्यालय भेज दिया गया है ताकि सभी का यूडीआईडी कार्ड बन सके।उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी बीडीओ लंबित या त्रुटि सुधार कर जल्द से जल्द आवेदन जिला मुख्यालय में समर्पित करें।


उपायुक्त ने कहा कि आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रहे,इसे सुनिश्चित करें।योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए अगर किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नहीं है,तो उसे पूर्ण कराया जाय।अगर कोई योग्य लाभुक नहीं है तो आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उनका नाम डिलीट कराने का कार्य करें।


कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु सभी प्रखंड में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।30 अप्रैल तक कैम्प चलाया जाना है।अधिक से अधिक लोग कैम्प के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र बनवा सके इसे सुनिश्चित करें।


यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में किया जाय।किसी भी योग्य लाभुक को छूटने नहीं दें।सभी का कार्ड बने इसे सुनिश्चित करें।इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment