Sunday 17 April 2022

दिनांक- 6 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0297

 दिनांक- 6 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0297


आज बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दुमका एवं पुलिस अधीक्षक दुमका की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन का अनुपालन करना जरूरी है। 

बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीओ/सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।  बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि राज्य सरकार से कोविड-19 के मद्देनजर प्राप्त गाइडलाइन के तहत रामनवमी पर्व के जुलूस में 100-100 के ग्रुप में श्रद्धालु गण निकल सकते हैं तथा जहां पर सभी का मिलान होगा, वहां पर जुलूस में श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होगी तथा अपराहन 6:00 बजे तक ही धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा क्षेत्र अंतर्गत निबंधित सभी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष/सचिव से समन्वय स्थापित करते हुए उनके द्वारा आयोजित धार्मिक जुलूस के मार्गों का निरीक्षण तथा आयोजन के दिन जुलूस चिन्हित किया जाएगा। बैठक में निर्देशित किया गया कि क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो सके। इसके साथ ही त्योहार आयोजन के दिन फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग एवं नगर परिषद के पदाधिकारी पूर्णरूपेण सतर्क रहेंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।



पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए संयुक्तादेश जारी करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में कंट्रोल रूम का संचालन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेंगे। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो, किसी भी सूचना पर अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे। इस दौरान कोविड अनुरूप व्यवहारों यथा सामाजिक दूरी, फेस मास्क, हैंड सेनेटाईजर का उचित अनुपालन सभी के लिए अनिवार्य होगा।  


बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता,सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग, जिला शांति समिति के सदस्य व अन्य उपस्थित थे। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment