दुमका 26 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -477
स्वीप कार्यक्रम के तहत दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के महिला समूह की महिलाओं ने मानव श्रृंखला बना कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। निर्भीक, भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान को लेकर समूह की महिलाओं ने निष्पक्ष मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी।
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज ने कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में सखी मंडल और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकाली जा रही है। आने वाले दिनों में प्रखंड मुख्यालय में साइकिल रैली एवं रन फोर वोट कराया जाएगा,ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और निर्भीक होकर मतदान करें।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment