दिनांक- 20 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-447
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचाय़त (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त जिला स्तरीय सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचाय़त (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त जिला स्तरीय सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत सभी वरीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने अपने कोषांगों की बैठक कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग को चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी सभी अधिकारियों को देते हुए वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव के दौरान इसका पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि कार्मिक कोषांग में जिन्हें नामित किया गया है उनका योगदान सुनिश्चित कराएं। नाम निर्देशन कोषांग के वरीय प्रभारी को नामांकन के समय समुचित तैयारी बैरिकेडिंग, वीडियोग्राफी, उम्मीदवारों के बैठने व प्रवेश करने आदि से संबंधित बातों का समुचित ख्याल रखने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विखंडन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मतपेटियों को जल्द तैयार करें और मतदाताओं की संख्या के आलोक में इसका समायोजन समय पर करें।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने सारे मतदान केंद्रों का आकलन एवं विश्लेषण कर बूथों पर आवश्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बूथों पर पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के चुनावी प्रक्रियाओं के दौरान मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार से असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसपर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रेनिंग कैलेंडर के अनुकूल ट्रेनिंग पूर्ण करवाएं। ट्रेनिंग मेटेरियल तैयार करवाया जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की ट्रेनिंग पूरा कर ली गई है। जल्द ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी प्रखंडों में ट्रेनिंग साइड बनाकर ट्रेनिंग गतिविधियों को ससमय पूरा करवाने का निर्देश दिया गया।
वोटिंग के बाद मतपेटी का समुचित रूप से रखरखाव एवं सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम रखने का निर्देश दिया। आदर्श आचार संहिता के वरीय प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। चेकपोस्ट पर समुचित निगरानी रखने, आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित कराने, निषेधाज्ञा आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निदेशक जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment