दुमका 21 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -448
उपायुक्त द्वारा रामगढ़ प्रखंड अन्तर्गत चल रहे पंचायत निर्वाचन से संबंधित नाम निर्देशन कार्यों का जायजा लिया गया। निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में नियमानुसार सीमित संख्या में ही अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों को कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। साथ ही ध्यान रखा जाये कि कक्ष के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटे। निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण....
इसके अतिरिक्त उपायुक्त, दुमका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए केन्द्र को बेहतर तरीके से एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़ को कई निदेश दिये गये।
ओपीडी के लिए प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि मरीजों के जाँच के क्रम में यदि कोविड लक्षण वाले (सर्दी, खाँसी आदि) मरीजों को कोविड-19 जाँच हेतु अवश्य सलाह दिया जाये। साथ ही कालाजार प्रभावित मरीजों को HPLC जाँच भी कराने का सुझाव दिया गया।
निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि वर्तमान में VTM kit के अभाव में कोविड जाँच नहीं हो पा रहा है। सिविल सर्जन, दुमका को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ़ को यथाशीघ्र पर्याप्त संख्या में VTM kit उपलब्ध कराया जाए । तत्कालिक तौर पर सैंपल प्राप्त कर PJMCH, Dumka भेजने का निदेश दिया गया।
स्वास्थ्य केन्द्र भवन परिसर में अनावश्यक रूप से रखे गये सामानों को तत्काल हटाते हुए परिसर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि केन्द्र में कार्यरत कुछ कर्मियों द्वारा अपने दो पहिया वाहन अस्पताल भवन के अन्दर रखा गया है, उक्त पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सख्त रूप से निदेशित किया गया कि भवन परिसर के अन्दर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाए।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment