दिनांक- 6 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0298
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
समाहरणालय सभागार में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी उपस्थित थे। जिनसे उपायुक्त ने प्रखंड वार पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के विषय में जानकारी ली।
मौके पर रूट चार्ट का प्रस्ताव, मतदान केंद्र स्थल परिवर्तन, शैडो एरिया बूथ का कम्युनिकेशन प्लान, अन्य सभी बूथों का कम्युनिकेशन प्लान, सभी बूथों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संबंधी प्रस्ताव, संवेदनशील बूथ, अति संवेदनशील बूथ का प्रस्ताव समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही पूरी करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए अति आवश्यक पाए जाने पर ही स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावना दें।
आगामी कुछ दिनों में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं आस्वस्थ हो जाएं की सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि मतदान कार्य में संलिप्त कर्मियों तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मूलभूत सुविधाओं के तहत रैम्प का आवश्यक रूप से निर्माण कराने तथा मतदान केंद्रों पर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।
मौके पर मतदान कार्य हेतु वाहन की उपलब्धता, नामांकन हेतु विधि व्यवस्थाएं, मत पेटिका कोषांग का फिजिकल वेरिफिकेशन, स्ट्रांग रूम बनाए जाने, क्लस्टर निर्माण तथा क्लस्टर में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं भी निश्चित तौर पर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अवश्य करें तथा उसके आधार पर प्राप्त परेशानियों व शिकायतों के निवारण की ओर जल्द से जल्द कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर गाइडलाइन के अनुरूप वहां सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
विदित हो कि जिले के 10 प्रखंडों के 206 पंचायतों में चुनाव अपेक्षित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 2518 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां सभी मूलभूत सुविधाओं तथा उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारदर्शिता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारियों से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने से पूर्व ही जिले में निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि निर्वाचन का कार्य सुगमता से संपन्न कराया जा सके।
हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं का मतदान आसानी से करवाएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment