Sunday 17 April 2022

दुमका 9 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -306

 दुमका 9 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -306


आज शनिवार को इंडोर स्टेडियम दुमका में दिव्यांगजन सहायता हेतु उपकरणों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक श्री नलिन सोरेन, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री नलिन सोरेन ने जिला प्रशासन को सफल कार्यक्रम आयोजित करने हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विधायक ने दिव्यांगों को बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ अब लाभार्थियों के खातों में सीधे मुहैया कराया जा रहा है। सरकार की योजनाओं की जानकारी ले। जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांग भाई-बहनों और उनके साथ आए परिजनों से ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर लाभान्वित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, ताकि उन्हें ससमय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया जा सके। 


मौके पर उपायुक्त ने दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान तथा वर्तमान में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आयोजित कैंप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाया गया है। ऐसे लोग जो अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए है, उनके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही पैसे लाभुक जिनका उपकरण पुराना तथा क्रियाशील नहीं है उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 


 

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment