दुमका 15 अप्रैल 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -321
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार निर्वाची पदाधिकारी (ग्राम पंचायत सदस्य )-सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा मालभण्डारी पंचायत के मालभण्डारो, पकड़िया, पताईथान, मचखीचा, बकियाडीह, चकमुहा आदि गाँव में अवस्थित सभी 12 मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। संबंधित पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अन्दर शौचालय की साफ-सफाई करा लेने का निदेश दिया गया। मतदान केन्द्र प्रा०वि० चकमुहा में पीने के पानी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त सदर प्रखण्ड सभागार में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और चुनाव कार्यो में संलग्न प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक किया गया। ग्राम पंचायत के सदस्यों के नाम निर्देशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए एक चेकलिस्ट उपलब्ध कराया गया। जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रपत्र - 6, आरक्षित सीटो के लिए जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति, स्वघोषणा पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति, नाम निर्देशन पत्र शुल्क से संबंधित नाजीर रसीद की मूल प्रति तथा प्रपत्र - 29 ( ग्राम पंचायत का पदधारी होने के लिए अयोग्यताऐं ) की स्वसत्यापित प्रति नामांकन करने हेतु अनिवार्य है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) - सह - उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वर्त्तमान में पंचायतों के पदधारक यदि स्वंय पंचायत निर्वाचन 2022 में उम्मीदवार है तो किसी भी सरकारी सुविधा का उपयोग नहीं करेंगे और न ही कोई सरकारी कार्य करेगें । मुखिया के द्वारा न तो किसी तरह का बैठक किया जायेगा और न ही किसी तरह का कार्य योजना को पारित किया जायेगा।
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment