Monday, 18 April 2022

दिनांक- 11 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-313

 दिनांक- 11 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-313


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 की तैयारी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 की तैयारी हेतु समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त दुमका की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मतदान दल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामग्री वितरण, मतपेटिकाओं का उपलब्धता, पंजी संधारण, मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए वाहन की सुविधाएं, डाक मतपत्रों का मुद्रण व मतदाताओं को उपलब्ध कराना, प्रत्याशियों पर आचार संहिता के प्रावधानों के आलोक में सतत् निगरानी रखना, राज्य आयोग द्वारा उपलब्ध कराएं गए वेबसाईट में ऑनलाईन प्रतिवेदन तैयार करना, आय-व्यय विवरणी की जाँच कर अंतिम प्रतिवेदन उपलब्ध कराना, मीडिया केन्द्र में निर्वाचन से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य एवं आवश्यक सूचनाएं विभिन्न कोषांगों से संग्रह कर मीडियों को उपलब्ध कराना आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने मतदान से पूर्व सभी बुथों का पुनः भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सत्यापन कार्य के दौरान मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित सामान्य व संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि मतदान केन्द्रों में आधारभूत संरचना में छोटी-मोटी समस्याओं सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके। विशेषकर पेयजल, शौचालय, नेटवर्किंग, भवन की वस्तुस्थिति आदि का। यदि एक ही भवन में एक से अधिक बूथ है तो उन सभी बुथों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा यदि मतदान केन्द्र भवन में किसी प्रकार की कमी है तो जल्द ठीक कर ले।


बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों के लिए पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कर्मियों के प्रतिनियुक्ति के संबंध में कहा कर्मियों के कैपेसिटी के आधार पर संबंधित कोषांग में प्रतिनियुक्त करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कोषांग के गठन में कोई भी कर्मी न छूटे इसका विशेष ध्यान रखे, प्रत्येक कर्मी की प्रतिनियुक्ति आवश्यकतानुसार संबंधित कोषांग में करें।



बैठक में उपायुक्त ने मतदान के समय मतदान कर्मियों का सेक्टर/बुथ तक पहुँचाने के लिए छोटी-बड़ी वाहनों का आकलन करते हुए वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने स्वीप कोषांग द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ाया जा सके। वही मीडिया कोषांग को प्रतिदिन की दैनिक गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर समीक्षोपरांत मीडिया प्रतिनिधियों को देने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में प्रमंडलीय उप परिवहन आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। 

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment