Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 5 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0295

 दिनांक- 5 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0295


इंडोर स्टेडियम में "स्कूल रुआर 2022" अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त,उप विकास आयुक्त सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।यह अभियान 5 अप्रैल से 4 मई 2022 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।


इस अवसर पर उपायुक्त ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों तक पठन पाठन का कार्य पूरी तरह से ठप रहा है।4 फरवरी से विद्यालयों में पुनः पठन पाठन का कार्य प्रारंभ हुआ है।आप सभी से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं।आप सभी अगर प्रयास करें तो एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।सभी बच्चे पुनः विद्यालय तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करना है।सभी को एक प्रयास करने की आवश्यकता है।साथ ही आपके प्रयास में अगर किसी प्रकार की कोई कमी है तो इसे दूर करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।आप की चुनौतियां बढ़ गई हैं।अपने समय की उपियोगिता सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि उन बच्चों को चिन्हित करें छिजित हो गए हैं उन बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका नामांकन सुनिश्चित करें। विद्यालय आने वाले कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दें ताकि अन्य छात्रों की तरह वे भी बिना किसी संशय के ज्ञान अर्जित कर सके।आपके द्वारा पढ़ाया जाने वाला विषय सबसे कमजोर विद्यार्थी को समझ में आसानी से आ जाए इसी सोच के साथ विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करें।आप जिस प्रकार से अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं वैसी शिक्षा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी मिले इसे ध्यान रखें।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि लोगों की सेवा करने का अवसर सभी को प्राप्त नहीं होता है। इसे समझे- आपको सरकार ने एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है पूरी तत्परता के साथ इसका निर्वहन करें ताकि लोगों को शिक्षित कर एक शिक्षित समाज को बनाने का कार्य किया जा सके।उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों में शिक्षा पर जो असर पड़ा है उसे आप सभी सामूहिक प्रयास से दूर करें। वैसे बच्चे जो पिछले 2 वर्षों से विद्यालय नहीं आए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए विद्यालय लाने का कार्य करें।शिक्षा दान महादान है।बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें।


इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरे 2 वर्षों तक शिक्षा व्यवस्था ठप थी।पूरे जिले में 1 माह तक "स्कूल रुआर 2022" कार्यक्रम चलेगा।हम सभी मिलकर ड्राप आउट को कम करने का प्रयास करेंगे। एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे,सभी का नामांकन विद्यालय में हो तथा सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे इसे हमें सुनिश्चित करना है।


इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि तथा विधायक प्रतिनिधि ने भी अपनी बात रखी।


दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुरुआत किया गया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








No comments:

Post a Comment