Saturday, 23 April 2022

दिनांक- 21 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0452

 दिनांक- 21 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0452


राज्य सरकार ने शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा ऑन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। इसी आलोक में आज उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। जहां दिव्यांगजनों के लिए बनाए जा रहे यूडीआइडी कार्ड के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रखंडों में शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड निर्गत किया जा रहा है। साथ ही, टीम द्वारा मौके पर ही दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जारी करने के लिए आवेदन प्रपत्र भरे जा रहे हैं। 


उपायुक्त ने दिव्यांगजनों से अपील किया है कि वह प्रखंडों में आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल हो,जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है उनका जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और उनका यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा और जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उनको सीधे यूडीआइडी कार्ड बनाया जाएगा। सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को दिव्यांगजनों को सहयोग करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।



बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment