Sunday 17 April 2022

दुमका 9 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -307

 दुमका 9 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -307


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार आज दिनांक 09.04.2022 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर के कार्यालय कक्ष में पंचायत निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी, मुफसिल थाना, थाना प्रभारी, टाउन थाना, थाना प्रभारी मसानजोर, सभी तीनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी, दुमका उपस्थित थे । बैठक में सभी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरान्त मतदान केन्द्रों के संवेदनशीलता - और अति संवेदनशीलता पर विचार किया गया। सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 326 मतदान केन्द्रों में से 42 सामान्य मतदान केन्द्र, 259 संवेदनशील मतदान केन्द्र और 25 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया है। चार ऐसे मतदान केन्द्र है जहाँ मोबाईल कनेक्टीभीटी उपलब्ध नहीं है, इसके लिए कम्प्यूनीकेशन प्लान तैयार किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए दो स्थानीय व्यक्तियों और उनके मोबाईल नम्बर को चिन्हित किया गया है । आवश्यकता पड़ने पर इनसे सम्पर्क किया जा सके। इसके अतिरिक्त दरबारपुर पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुलंगो को कलस्टर केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसके अन्तर्गत चार दूरस्थ क्षेत्र के मतदान केन्द्र है।


बैठक में प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका और कार्यालय कर्मी भी उपस्थित थे ।

==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment