Saturday 23 April 2022

दिनांक- 18 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-334

 दिनांक- 18 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-334


स्कूल के होस्टल से भागे दोनों बच्चे वापस लौटे

कोरोना के कारण बच्चों का स्कूल में नहीं लग रहा है मन

सीडब्लयूसी ने दोनों बच्चों को अभिभावकों के हवाले किया


दुमका के बेथल स्कूल के होस्टल से दीवार फांदकर भागे दोनों बच्चे मिल गये हैं। ये दोनों बच्चे स्कूल से भागकर रांची चले गये थे। सोमवार को दुमका चाइल्डलाईन की टीम ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें से एक बच्चे का परिवार रानीश्वर और दूसरे का लातेहार का रहनेवाला है हलांकि दोनों ने दुमका के नकटी और आसपास में घर बना लिया है। समिति द्वारा दोनों बच्चों और उनके अभिभावकों का बयान दर्ज किया गया। अपने बयान में बच्चों ने बताया कि 15 अप्रैल को होस्टल की दीवार फांदकर वे स्कूल से भाग गये और इंटरसिटी ट्रेन में सवार होकर रांची चले गये। उनके पास 200 रुपये थे। जब सारे पैसे खत्म हो गये तो उनमें से एक बच्चे ने एक व्यक्ति के मोबाइल से अपनी मां को फोन किया और रांची में रहनेवाले अपने मौसेरे भाई का नंबर मांगा। मौसेरे भाई ने जब फोन नहीं उठाया तो वापस मां को फोन कर इसकी जानकारी दी। मां ने उसके मौसेरे भाई को फोन किया और उसने उस व्यक्ति से बच्चों का लोकेशन लेकर उन्हें खोज निकाला जिसके मोबाइल नंबर से बच्चों ने बात की थी। समिति को दिये अपने बयान में बच्चों ने कहा कि वे पढ़ना तो चाहते हैं पर होस्टल में नहीं रहना चाहते हैं बल्कि घर से स्कूल आना-जाना करने के लिए तैयार हैं। समिति ने दोनों बच्चों को उनके अभिभावाकों को सौंप दिया और उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने का निर्देश दिया। समिति की बैठक में अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला शामिल थे। अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में स्कूल के शिक्षक से भी समिति ने बात की है। शिक्षक का कहना था कि यह घटना कोरोना का साइड इफेक्ट है। कोरोना के कारण दो साल तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों का स्कूल में मन नहीं लग रहा है। यही कारण है कि दोनों बच्चे स्कूल के होस्टल से भाग गये।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment