Sunday 17 April 2022

दुमका 3 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -292

 दुमका 3 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -292


उपायुक्त के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड अन्तर्गत भुरकुण्डा और बड़तल्ली पंचायत में मनरेगा के तहत योजनाओं का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा किया गया। भुरकुण्डा पंचायत के गरडी गॉव में लाभुक पनेशल मराण्डी और मनोज मराण्डी का बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत आम बागवानी योजना का ले-आउट कराया गया। गरडी गाँव में ही मनरेगा के तहत सिंचाई कूप का निरीक्षण करते हुए रोजगार सेवक को सूचना बोर्ड अविलम्ब लगाने का निदेश दिया गया। भुरकुण्डा पंचायत के छोटा आमजोला गाँव में  ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को बागवानी योजना का लाभ बताते हुए लाभुक केशोवती देवी और भगीरथ राय का दो एकड़ जमीन का चयन किया गया । 


बड़तल्ली पंचायत के मुर्गाबनी गॉव में पिछले दो वित्तीय वर्ष में 20 एकड़ जमीन पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ में इन्टर कोपिंग कर मकई और सब्जी का भी उत्पादन किया जा रहा है। मनरेगा पार्क के रूप में विकसित करने के लिए दो पशु शेड, सिंचाई कूप, कम्पोष्ट पिट भी स्वीकृत किया गया है। इस मनरेगा पार्क में मछली उत्पादन के लिए तालाब बनाने का भी निर्णय लिया गया । इस वित्तीय वर्ष में भी इस योजना के बगल में ही दस एकड़ और जमीन का चयन किया गया। 


निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, संबंधित कनीय -अभियंता, संबंधित रोजगार सेवक और लाभुक उपस्थित थे। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment