Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 2 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0289

 दिनांक- 2 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0289


मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण' योजनान्तर्गत जेएसएलपीएस के दुमका प्रखण्ड अंतर्गत आसनसोल ग्राम की राम आजीविका सखी मंडल, हनुमान आजीविका सखी मंडल, गुलाब आजीविका सखी मंडल, माँ लक्ष्मी सखी मंडल एवं जरमुण्डी प्रखण्ड अंतर्गत जोंका ग्राम में माँ दुर्गा आजीविका सखी मंडल की कुल 20 महिला सदस्यों को मत्स्य विभाग के द्वारा रंगीन एवं अलकारी मछलियाँ उपलब्ध कराई गई।


उपलब्ध कराए गए मछलियों में मौली, रेड गप्पी, स्वोर्ड टेल, रेड कैप, प्लैटी, बटरफ्लाई गप्पी आदि प्रजातियों की मछलियाँ शामिल हैं। लगभग दो सप्ताह पूर्व उन्हें एफआरपी टैंक, ऑक्सीजन मोटर, एयरेटर, फिल्टर, फीड, दवा, हेण्ड नेट आदि उपलब्ध करा दिया गया है।


रंगीन एवं अलंकारी मछलियों के पालन के लिए मत्स्य विभाग एवं भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर के द्वारा ऑनलाईनप्रशिक्षण दिया गया है।


महिला समूहों द्वारा रंगीन मछलियों का पालन एवं प्रजनन कराया जाएगा। उनसे प्राप्त बेबी फिश को कम-से कम 2 महीने पालन कर उसे बाजार में बेचा जाएगा।इससे महिला समूहों को आय का एक नया साधन मिलेगा एवं दुमका के बाजार में स्थानीय

तौर पर पर उत्पादित रंगीन एवं अलंकारी मछलियाँ उपलब्ध हो सकेगी और यहाँ के रंगीन मछली व्यवसायियों का राज्य के बाहर निर्भरता कम होगी।


रंगीन एवं अंलकारी मछलियों के व्यवसाय से महिला समूहों के लिए एक नया अध्याय खुल जाएगा। वर्तमान दौर में रंगीन एवं अलंकारी मछलियों को घरों में रखने का प्रचलन बढ़ा है और इसकी माँग काफी है। इस

व्यवसाय से महिला समूहों को सलाना लगभग 2.50 से 3.00 लाख रूपये मात्र की आमदनी होगी।


इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, दुमका, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,JSLPS एवं सखी मंडल महिला सदस्य उपस्थित थीं।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment