Monday 18 April 2022

दुमका 16 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -325

 दुमका 16 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -325


जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन 2022 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रथम चरण हेतु दिनांक 16.04.2022 से नामांकन की सूचना जारी कर दी गई है। दिनांक 17.04.2022 को रविवारीय अवकाश है। 


राज्य में चार चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित है। प्रथम चरण दिनांक 14.05.2022, द्वितीय चरण दिनांक 19.05.2022, तृतीय चरण दिनांक 24.05.2022 तथा चतुर्थ चरण दिनांक 27.05.2022 को निर्धारित किया गया है।

●राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड रांची के अधिसूचना 541 दिनांक 09.04.2022 द्वारा उक्त सभी चारों चरणों का निर्वाचन प्रक्रिया प्रक्रमों को निर्धारित किया गया है।

◆प्रथम चरण में रामगढ़, गोपीकान्दर, काठीकुण्ड एवं शिकारीपाड़ा प्रखण्ड शामिल किया गया है।

◆तृतीय चरण में दुमका, मसलिया एवं रानेश्वर प्रखण्ड को शामिल किया गया है।

◆चतुर्थ चरण में सरैयाहाट, जामा एवं जरमुण्डी प्रखण्ड को शामिल किया गया है। 


प्रथम चरण के मतदान की तिथि 14.05.2022 को दुमका जिला के रामगढ़, गोपीकान्दर, काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पद यथा- जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का मतदान होना है। 


●प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए निम्नांकित प्रक्रमों को नियत किया गया है 


★जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन का दिनांक -16.04.2022 है।

★दिनांक 23.04.2022 को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम दिन (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) है।

★दिनांक 25.04.2022 एवं 26.04.2022 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहून 03:00 बजे तक) होगी।

★अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख 27.04.2022 एवं 28.04.2022 (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) है।

★निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख 29.04.2022 (पूर्वाहन 11:00 बजे से कार्य पूर्ण होने तक)

★मतदान की तिथि 14.05.2022 (प्रातः 07:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक)

★मतगणना की तारीख 17.05.2022 (प्रातः 08:00 बजे से) 


●राज्य निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा का निर्धारण किया गया:- 


★सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिकतम 14,000 रूपये 


★ग्राम पंचायत के मुखिया हेतु अधिकतम 85,000 रूपये 


★सदस्य, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र अधिकतम 71,000 रूपये 


★सदस्य, जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र अधिकतम 2,14,000 रूपये 


  ●प्रथम चरण हेतु वज्रगृह-सह-मतगणना स्थल... 


★प्रखण्ड रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज, दुमका, ब्लॉक-II, द्वितीय तल, Right Wing

★ प्रखंड गोपीकान्दर में राजकीय पॉलिटेकनिक, दुमका, पुराना भवन (प्रथम तल)

★काठीकुण्ड में राजकीय पॉलिटेकनिक, दुमका, पुराना भवन (भूतल)

★शिकारीपाड़ा में राजकीय पॉलिटेकनिक, दुमका, नया भवन (भूतल) 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment