Monday, 25 April 2022

दुमका 24 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -464

 दुमका 24 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -464


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त  के निदेशानुसार  निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर  द्वारा पंचायत निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण तैयारी जैसे नाम निर्देशन हेतु हेल्पडेस्क, साईनेज, नाम निर्देशन प्रपत्र बिक्री काउन्टर, पेयजल एवं बैठक ने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की। विदित हो कि दिनांक 25.04.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- उपायुक्त, दुमका द्वारा प्रपत्र - 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन के साथ -साथ प्रखण्ड कार्यालय दुमका तथा सभी पंचायत सचिवालय में भी प्रपत्र - 5 का प्रकाशन किया जायेगा । दिनांक 25.04.2022 से लेकर दिनांक 02.05.2022 तक नाम निर्देशन पत्र ( नाजीर रसीद) की बिक्री के लिए प्रखण्ड कार्यालय भवन में तीन काउन्टर बनाया गया है । जिसमें अभ्यर्थी नाम निर्देशन प्रपत्र, मतदाता सूची और नाजीर रसीद प्राप्त कर सकते है । अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र पूर्ण रूप से भरकर दिनांक 26.04.2022 से 02.05.2022 तक समय- 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका के कार्यालय कक्ष में जमा करेंगे। विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 


दुमका प्रखण्ड अन्तर्गत कुल ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या 326 जिसमें कुल महिला पद 192 जिसमें से अनुसूचित जनजाति महिला 89, अनारक्षित महिला 86 और अनुसूचित जाति महिला 17 है तथा कुल अन्य पद 134 जिसमें अनुसूचित जनजाति अन्य 74, अनारक्षित अन्य 57 तथा अनुसूचित जाति अन्य 03 पद है। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment