Monday, 18 April 2022

दिनांक- 11 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-314

 दिनांक- 11 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-314


◆ त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपायुक्त ने मीडिया के साथ साझा की विस्तृत जानकारी।


◆ दुमका जिले में कुल 3 चरणों (14 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में होंगे चुनाव

==================================


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में दुमका में आचार संहिता लागू किया गया है। इसी आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर किए गए तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि झारखंड के राज्यपाल, झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 66 की उपधारा 4 के अधीन निर्गत की गई पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 729 रांची द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को 04 चरणों में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि दुमका जिले में दिनांक 14 मई को प्रथम चरण, दिनांक 24 मई को द्वितीय चरण एवं दिनांक 27 मई को तृतीय चरण अर्थात कुल 03 चरणों में मतदान संपन्न किया जाएगा। 


● प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने बताया कि दुमका जिले में प्रथम चरण में 14 मई 2022 को रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड, एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड, द्वितीय चरण में 24 मई को दुमका, मसलिया, रानीश्वर प्रखंड, तृतीय चरण में 27 मई को जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट प्रखंड में प्रातः7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित है। वहीं मतगणना की बात करें तो प्रथम चरण का 17 मई, द्वितीय चरण का 31 मई, तृतीय एवं चतुर्थ चरण का 31 मई 2022 को मतगणना किया जाना है।


● उपायुक्त ने मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 2518 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले में कुल 10 प्रखंड अंतर्गत कुल 903536 मतदाता है। इनमें 453072 पुरूष मतदाता एवं 450463 महिला मतदाता शामिल है।


● त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन मतपेटिकाओं के माध्यम से होना है। , ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 2518, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 206, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 251 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 25 है।


 ● जिले में कुल 2 मतगणना केंद्र /बज्रगृह बनाए गए है।इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज दुमका में बनाया गया है।


● इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपनिदेशक जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment