Saturday, 23 April 2022

दिनांक- 18 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0333

 दिनांक- 18 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0333


जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका के निदेश पर त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।18 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 तक 4 शिफ्टों में प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया जाएगा।इंडोर स्टेडियम दुमका तथा जिला पंचायती राज कार्यालय में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इंडोर स्टेडियम में लगभग 250 तथा जिला पंचायती राज कार्यालय में लगभग 150 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा,इसी अनुरूप दोनों स्थानों में व्यवस्था भी की गयी है।


इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 कराने जाने वाले मतदान कर्मियों को कई महत्वपूर्ण बातें बतायी।उन्होंने चुनाव को सफलतापूर्वक,निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के कई गुर भी सिखाये।उन्होंने कहा कि मतदान से संबंधित जो भी संशय आपके मन मे है उसे इस प्रशिक्षण सत्र में दूर कर लें।जितना अधिक जानकारी आपके पास होगी उतने ही बेहतर तरीके से पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 में चार पदों पर चुनाव होना है।चार पदों के प्रत्याशियों के लिए लोग मतदान करेंगे।यह चुनाव बैलट पेपर से होना है इसलिए मतदान के दौरान हर गतिविधियों पर अपनी नजर रखें।सभी पदों के लिए अलग अलग रंगों का बैलट पेपर होगा।जिसे एक बक्शे में मतदाता डालेंगे।


इस दौरान मतदान कर्मियों को मत पेटी के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।


कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मसूदी टुडू,रवि रंजन,शिव मंगल तिवारी द्वारा भी मतदान कर्मियों को कई जानकारी दी गयी तथा पंचायत चुनाव से संबंधित उनके सवालों का जवाब दिया गया।


इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के उमा शंकर मंडल,ओम अनंत संजय,अभयकांत मिश्र,नीरज कुमार यादव,पिंकू कुमार,समीर कुमार,निरंजन प्रसाद साह उपस्थित थे।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment