Monday 18 April 2022

दिनांक- 11 अप्रैल 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-315

 दिनांक- 11 अप्रैल 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-315


दुमका के बालक गृह से 2021 में भाग निकला बालक सोमवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मुम्बई सीडब्ल्यूसी ने दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में रहनेवाले इस 14 वर्षीय इस बालक के मामले को ट्रॉन्सफर कर दुमका के बाल कल्याण समिति को भेजा है। बालक के माता-पिता नहीं होने और भाई द्वारा उसकी उचित देखभाल नहीं करने के कारण उसे सीडब्ल्यूसी ने बालक गृह में आवासीत कर रखा था जहां से वह भाग गया था। वापस लौटे इस बालक के सम्बंध में सीडब्ल्यूसी के  चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने  बताया कि वह फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिलने एवं डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेने के लिए दुमका के बालगृह से अंधेरी (मुंबई) भाग गया था। माधुरी दीक्षित से मिलना बालक का सपना है। उसने बताया कि डांस करना एवं डांस सीखना हॉबी है। बाल कल्याण समिति ने बालक का बयान दर्ज कर उसे देखभाल और संरक्षण के लिए वापस बालक गृह भेज दिया है। बाल कल्याण समिति के बैठक में सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला भी शामिल हुए।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment