Sunday, 17 April 2022

दुमका 30 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -282

 दुमका 30 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -282


राशन कार्ड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर दुमका प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा मुड़भंगा पंचायत अंतर्गत चिरुडीह गांव में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चिरुडीह ग्राम के निवासी समसुल हक, पिता- अब्बास अली द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड संख्या- 202003390097 के माध्यम से गलत तरीके से राशन का उठाव किया जा रहा है। 

चिरूडीह गाँव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समसुल हक करीब 25 वर्षो से शिकारीपाड़ा प्रखण्ड के गणेशपुर गाँव में रह रहा है और उसका पुत्र इंजिनियर का नौकरी कर रहा है तथा पुत्र तनबीर आलम के नाम से एक स्कारपियों गाड़ी भी है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा उक्त अन्त्योदय राशनकार्ड को रद्द करने के साथ-साथ अभी तक उठाये गए राशन की वसूली भी करने को कहा गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा किये गए जॉच प्रतिवेदन के आधार पर जिला अपूर्ति पदाधिकारी द्वारा समसुल हक को नोटिस निर्गत किया गया। जिसमें झारखण्ड लक्षित जनवितरण प्रणाली (नियंत्रण आदेश 2019 ) के कंडिका 7 के तहत 12 प्रतिशत ब्याज सहित - कुल 99839.00 (निनानब्बे हजार आठ सौ उनचालीस) रू० एक सप्ताह के अन्दर जमा करने का निदेश दिया गया है। जमा नहीं करने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। 


==========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment