दिनांक- 29 मार्च 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0278
विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा दुमका रेलवे स्टेशन के पहुँच पथ एवं कुरूआ-आश्रम मार्ग पथ (कुल लम्बाई-5.946 कि0मी0) का राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvement of Riding
Quality)/मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य तथा दुमका एयरपोर्ट से कुरुवा मोड़ (कुल लंबाई 2.040) का पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
6,51,94,620.22 रुपये की लागत से दुमका रेलवे स्टेशन के पहुँच पथ एवं कुरूआ-आश्रम मार्ग पथ का कार्य किया जाएगा वहीं 3,74,94,474.20 रुपये की लागत से दुमका एयरपोर्ट से कुरुवा मोड़ पथ के पुनर्निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
दुमका रेलवे स्टेशन के पहुँच पथ एवं कुरूआ-आश्रम मार्ग पथ से संबंधित जानकारी
वर्तमान में दुमका रेलवे स्टेशन का पहुँच पथ अच्छा
नहीं है, जिस कारण से वर्षात् के समय पूरे पथ में
जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे
स्टेशन आने वाले यात्रियों खासकर महिलायें, बुजुर्ग
एवं बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना
पड़ता है।उपराजधानी होने के कारण हमेशा सम्मानित
राजकीय अतिथियों का आगमन होते रहता है,
पक्का पहुँच पथ न होने के कारण कानून व्यवस्था
संधारण में काफी कठिनाईयाँ होती है।पहुँच पथ के निर्माण हो जाने से दुमका रेलवेस्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।इस पथ को 7 मी0 चौड़ाई में बनाना प्रस्तावित है तथा सड़क सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए आवश्यक प्रावधान किये गये हैं ताकि लेन मार्किंग एवं रोडस्टड्स की सहायता से आवागमन सुविधा पूर्वक होसके।इस कार्य अन्तर्गत कुरुवा से आश्रम मार्ग पथ मेंआई0आर0क्यू0पी0 कार्य करना प्रस्तावित है तथाइस पथ में आवश्यकतानुसार एवं स्थानीय नागरिकोंकी माँग को दृष्टिगत रखते हुए नाली का प्रावधानभी किया गया है, जिससे जल जमाव की समस्याका समाधान हो सके।
दुमका एयरपोर्ट से कुरुवा मोड़ (कुल लंबाई 2.040) का पुनर्निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी
वर्तमान में पथ की चौड़ाई 3.00 मीटर है, जिससे
आवागमन में काफी कठिनाई होती थी। यह पथ
दुमका एयरपोर्ट को NH114A से जोड़ती हैं, जिस
कारण से यह पथ अत्यन्त महत्वूपर्ण है।इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने के पश्चात् दुमका एयरपोर्ट से पाकुड, साहेबगंज. रामपुरहाट आदि जगहों पर आवागमन दुमका शहर में प्रवेश किये बिना ही सुविधा पूर्वक हो सकेगा।इस पथ के निर्माण के क्रम में आवश्यकतानुसार नाली का प्रावधान भी किया गया है, जिस कारण से इस पथ में होने वाले जल जमाव की समस्या का समाधान भी हो सकेगा।इस पथ में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत में रखते हुए आवश्यक प्रावधान किये गये हैं, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा हो।
इस अवसर पर विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं।उप राजधानी आने वाले लोगों को एक बेहतर सड़क मिले इस सोच के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से कार्य किया जाएगा।
============================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment